9.4 ओवर्स, 0 रन और 8 विकेट.... श्रीलंका में 10 साल के 'मुरलीधरन' ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, घातक गेंदबाजी कर मचाई सनसनी
AajTak
Selvasekaran Rishiyudhan: श्रीलंका में क्रिकेट जगत में एक बच्चे ने तहलका मचाकर रख दिया है. इस स्कूली लड़के ने अपनी गेंदबाजों से मैदान में मौजूद लोगों को प्रभावित किया . कई लोग तो उसकी तुलना श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन से भी कर रहे हैं.
Selvasekaran Rishiyudhan Best bowling figures in cricket history of Srilanka: सेल्वासेकरन ऋषियुधन (Selvasekaran Rishiyudhan) नाम का यह बच्चा श्रीलंका के स्कूली क्रिकेट में अचानक छा गया है. सेल्वासेकरन के छाने की वजह भी है, दरअसल, उसने स्कूली क्रिकेट में हाल में कमाल का बॉलिंग स्पेल किया.
हिंदू कॉलेज बम्बलपतिया के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर सेल्वासेकरन ऋषियुधन ने एम.डी.एच. के खिलाफ बिना कोई रन दिए आठ विकेट लिए. सेल्वासेकरन ने यह कारनामा जयवर्धने एमवी बाथरमुल्ला स्कूल के खिलाफ अंडर 13 डिवीजन टू इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दौर में किया.
वेबसाइट dailynews.lk पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, 10 साल के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर सेल्वासेकरन ऋषियुधन ने 9.4 ओवर में बिना कोई रन दिए आठ विकेट लिए. उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से हिंदू कॉलेज बम्बलपतिया ने एम.डी.एच. जयवर्धने एमवी बाथरमुल्ला के खिलाफ के खिलाफ जीत हासिल की. सेल्वासेकरन की गेंदबाजी देख कई लोगों ने उसकी तुलना महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन से भी की है.
9.4 overs - 9 maidens - 8 wickets What a spell by Colombo’s Hindu College, Selvasekaran Rishiyudhan in an U13 inter school game. pic.twitter.com/PXRGgHnSW4
मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट झटके थे. मुरली का बेस्ट बॉलिंग फिगर 51 रन देकर 9 विकेट था. वहीं मुरली ने वनडे फॉर्मेट में 534 और टी20 फॉर्मेट में 13 विकेट लिए. मुरली का क्रिकेट जगत में रिकॉर्डड़ प्रदर्शन रहा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 1300 से भी ज्यादा विकेट लिए थे.
मैच में क्या हुआ, जानें संक्षिप्त स्कोर यह मैच मुलेरियावा में खेला गया. जहां हिंदू कॉलेज बम्बलपतिया ने पहली पारी में जीत दर्ज की. हिंदू कॉलेज बम्बलपतिया: 126/9 पारी घोषित (42.2) (वेल्लंदुरई अबिनेश 27, रविराजा धाक्शेश 25, सत्यराजा कविनाश 20, नेथमुथु डी जोयसा 2/4, सथसिलु थेनुजा 2/25) एम.डी.एच. जयवर्धने एमवी बाथरमुल्ला: 28 (28.4) (सेल्वासेकरन ऋषियुधन 8/0).
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.