9 घंटे उड़ी पर मंजिल पर नहीं पहुंची फ्लाइट, लैंड करते ही यात्रियों ने पकड़ लिया माथा
AajTak
लंदन से होस्टन जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट 195 को कुल 10 घंटी 20 मिनट की उड़ान के बाद लैंड करना था. लेकिन ये फ्लाइट होस्टन उतरी ही नहीं. लैंडिंग होते ही यात्रियों ने माथा पकड़ लिया.
आम तौर पर फ्लाइट में लोग 2 या 3 घंटे का सफर करते हैं लेकिन लंबी दूरी के विमान 8 से 10 घंटों की उड़ान भी भरते हैं. कभी- कभी ये फ्लाइट्स लेट भी हो जाती हैं या फिर तकनीकी खराबी के चलते उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद इनकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है. ऐसे में यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.लेकिन हाल में थोड़ा अलग मामला सामने आया.
लंदन से होस्टन जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट 195 को कुल 10 घंटी 20 मिनट की उड़ान के बाद लैंड करना था. लेकिन ये फ्लाइट होस्टन उतरी ही नहीं. लैंडिंग तो 9 घंटों में हो गई लेकिन यात्रियों ने उतरकर अपना माथा ही पकड़ लिया.
बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ये विमान मंजिल की ओर लगभग 5 घंटों की उड़ान भर चुका था लेकिन छोटे टेक्निकल इशू के चलते इसे डाइवर्ट करना पड़ा और फिर वापस लंदन ही लैंड कराने का फैसला हुआ. नतीजा ये हुआ कि विमान को वापस 4,833 मील का सफर करना पड़ा और कुल 9 घंटे बीतने पर भी लंदन से निकले यात्री लंदन में ही रह गए.
हालांकि, एयरलाइन ने इशू के बारे में कुछ नहीं बताया है लेकिन कथित तौर पर जेट के इंजन में एक समस्या थी और अगले ट्रिप में रिस्क हो सकता था. एयरलाइन ने फॉक्स न्यूज से कहा- 'हमने अपने ग्राहकों से उनकी यात्रा में परेशानी के लिए माफ़ी मांगी है. उनके लिए दूसरी फ्लाइट बुक कर दी गई है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.