7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी HRA और CEA पर हुआ बड़ा फैसला!
Zee News
7th Pay Commission: वित्त मंत्रालय के सर्कुलर को देखें तो बेसिक सैलरी पर 50 फीसदी मर्जर बेनिफिट नहीं लेने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बंपर उछाल आया है. इन कर्मचारियों का DA 362 फीसदी से बढ़ाकर 406 फीसदी कर दिया गया है.
7th Pay Commission: नई दिल्लीः केंद्रीय कर्मचारियों को बेसब्री से सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के लागू होने का इंतजार है. पिछली दिनों खबर आई थी कि कर्मियों को त्योहार से पहले Good News मिल सकती है. इसके बाद लोगों में ये जानने की भी दिलचस्पी है 7th Pay Commission के मिलने के बाद उनकी सैलरी में क्या और कितना इजाफा हो जाएगा. हालांकि अभी तक DA बढ़ने की ही बात हो रही थी. लेकिन, खबर सिर्फ इतनी ही नहीं है, बल्कि उम्मीद से ज्यादा मिलने के कयास हैं. 7th Pay Commission से सैलरी के किस हिस्से में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है, इस पर डालते हैं एक नजर.