
'72 हूरें' फिल्म के ट्रेलर पर विवाद, सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया इनकार, गुस्से में अशोक पंडित
AajTak
28 जून को '72 हूरें' का ट्रेलर रिलीज किया जाना था. इससे पहले सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया. CBFC के फैसले से खफा अशोक पंडित ने कहा, 'वहां बैठे ये लोग कौन हैं? ये मामला बहुत गंभीर है. जिस फिल्म को सरकार ने नेशनल अवॉर्ड दिया, जिसे खूब सराहा गया. उसे CBFC ने प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया.'
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने मोस्ट अवेटेड फिल्म '72 हूरें' के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. CBFC के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. आइये जानते हैं कि पूरा विवाद क्या है.
'72 हूरें' पर छिड़ी बहस CBFC की ओर से '72 हूरें' के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया गया है. CBFC का ये फैसला हैरान करने वाला इसलिए है, क्योंकि पहले बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी थी. पर फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया. बोर्ड के इस फैसले के बाद फिल्म के मेकर्स काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. '72 हूरें' के मेकर्स का कहना है कि वो अब इस मामले में मदद के लिए उच्च अधिकारियों के पास जाएंगे.
इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी CBFC के उच्च अधिकारियों से पूछताछ करने का अनुरोध करेंगे.
गुस्से में अशोक पंडित CBFC के फैसले से खफा अशोक पंडित ने कहा, 'वहां बैठे ये लोग कौन हैं? ये मामला बहुत गंभीर है. जिस फिल्म को सरकार ने नेशनल अवॉर्ड दिया, जिसे खूब सराहा गया. उसे CBFC ने प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया.'
'ट्रेलर में वही चीज दिखाई गई है, जो फिल्म में है. आपने ट्रेलर को सर्टिफिकेट ना देकर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इसलिए हम मेकर्स CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी से सवाल करना चाहेंगे. सेंसर बोर्ड के कौन से लोग हैं जिन्होंने ये फैसला लिया है. सेंसर बोर्ड का इतना बड़ा मजाक तो नहीं उड़ सकता. मैं IB मिनिस्टर अनुराग ठाकुर से निवेदन करना चाहता हूं कि वो इसकी जांच करें. क्या कारण है कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. कौन हैं वो लोग जो सेंसर बोर्ड को बदनाम कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा.'
फिल्म की कहानी आतंकवाद की काली दुनिया पर आधारित है. आगे देखते हैं कि CBFC फिल्म के ट्रेलर को लेकर क्या एक्शन लेती है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.