![70 साल के शख्स से 25 की लड़की ने की शादी, बोली- दुनिया की परवाह नहीं!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/couple-2_1-sixteen_nine.jpg)
70 साल के शख्स से 25 की लड़की ने की शादी, बोली- दुनिया की परवाह नहीं!
AajTak
एक पब में 25 साल की लड़की, 70 साल के एक शख्स से मिली. दोनों को प्यार हो गया. परिवारवालों और दोस्तों की तरफ से नाराजगी जताए जाने के बावजूद दोनों ने शादी कर ली.
पत्नी की उम्र 25 साल और पति की उम्र 70 साल. दोनों की उम्र में 45 साल का अंतर. लेकिन कपल का कहना है कि वे अपने रिश्ते के बीच उम्र के अंतर को हावी नहीं होने देते. वे दुनिया की ओर से मिल रहे तानों की भी परवाह नहीं करते. कनाडा के रहने वाले पति-पत्नी ने अपने रिश्ते के बारे में एक शो में बताया है.
हालांकि, पत्नी स्टेफनी ने 'Love Don’t Judge' नाम के शो में बताया कि उनके परिवार वाले रिश्ते से खुश नहीं हैं. स्टेफनी के पति का नाम डॉन है. कपल का दो साल का बेटा भी है.
स्टेफनी ने बताया कि उनकी डॉन से मुलाकात करीब 5 साल पहले एक पब में हुई. स्टेफनी इसी पब में काम कर रही थीं. स्टेफनी के मुताबिक, जब भी डॉन पब में आते थे, उन्हें बहुत खुशी होती थी. यहीं से दोनों के बीच रोमांस की शुरुआत हुई.
लेकिन, जैसे ही 45 साल के उम्र के अंतर के बारे में लोगों को पता चला, कई लोग इस रिलेशनशिप के बारे में जानकर हैरान रह गए. सबसे ज्यादा सरप्राइज वे लोग हुए जो स्टेफनी के करीबी थे और जिनकी उम्र 20 साल के आसपास थी.
स्टेफनी के मुताबिक- उनके पिता, भाई और मां को जब रिलेशनशिप के बारे में पता चला तो उन्हें धक्का लगा. वे लोग इस बात से चिंतित थे कि स्टेफनी का ये रिश्ता बहुत ही कम समय के लिए चल पाएगा. पति-पत्नी नहीं देते लोगों की बातों पर ध्यान हालांकि, पति-पत्नी लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. डॉन ने कहा कि कई बार लोगों को लगता है कि वह लाचलान (उनका बेटा) के दादा हैं. लेकिन वो इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं, ना ही लोगों को सही करने की कोशिश करते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.