650 रुपये किलो भिंडी, 2400 के आम! लंदन में इतने महंगे बिक रहे इंडियन फूड्स, ये रही लिस्ट
AajTak
Indian Food Rate In London: ये तो आप जानते हैं लंदन में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और उन्हें इंडियन फूड आइटम भी आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन, उनके रेट्स आपको हैरान कर देंगे.
लंदन में बड़ी संख्या में हिंदुस्तानी रहते हैं, जिस वजह से लंदन के बाजारों में इंडियन फूड्स आसानी से मिल जाते हैं. मगर लंदन में मिलने वाले इंडियन फूड्स के रेट भारत से कई गुना हैं. जी हां, जो भिंडी आप 50-60 रुपये यहां खरीद रहे हैं, वो भिंडी लंदन में 650 रुपये किलो है. ये हाल सिर्फ भिंडी का ही नहीं है, बल्कि सभी सब्जियों और इंडियन फूड्स की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.
लंदन में इंडियन फूड्स के रेट की चर्चा इस वक्त इसलिए हो रही है, क्योंकि लंदन में रह रही एक भारतीय लड़की छवि अग्रवाल ने इन रेट्स का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद ये वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दिख रहा है कि छवि लंदन के किसी सुपर मार्केट में जाती है और एक-एक करके इंडियन फूड्स के रेट के बारे में बताती हैं. इसमें वो बताती हैं कि इंडियन फूड्स कितने महंगे मिल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए छवि के इस वीडियो में दी गई जानकारी के हिसाब से लंदन में 20 रुपये वाले चिप्स का पैकेट भारतीय करेंसी के हिसाब से 95 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं, मैगी का पैकेट लंदन के स्टोर में 300 रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा पनीर का पैकेट 700 रुपये, भिंडी 650 रुपये किलो, करेला 1000 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, 6 अल्फांसो आम की कीमत 2400 रुपये है.
छवि के इस वीडियो को 6.2 मिलियन बार देखा जा चुका है और लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. अब इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.
इसके अलावा 10 रुपये वाले गुड डे की कीमत 100 रुपये है यानी यहां इंडिया से 10 गुना रेट में सामान मिल रहा है. इसके अलावा लिटिल हार्ट्स बिस्किट के छोटे पैकेट भी 100 रुपये में बिक रहे हैं. वहीं, 400 ग्राम वाली भुजिया यहां 100-110 रुपये में मिलती है, लेकिन लंदन में इसकी रेट 1000 रुपये है. कुछ और बिस्किट भी 10 गुना रेट में बिक रहे हैं. अगर चावल की बात करें तो वे 250 रुपये किलो में बिक रहे थे. वहीं, पारले जी के रेट 30 रुपये थे, जो भारत में 5 रुपये का मिलता है.
इनके अलावा भी इंडियन फूड्स के रेट यहां से काफी ज्यादा हैं. कई सामन के रेट तो 10 गुना तो कई इससे भी ज्यादा रेट में बिक रहे हैं. वहीं, दुबई से तुलना करें तो दुबई में 50 ग्राम वाले पारले जी बिस्किट के 24 पैकेट 8.25 दीरम के मिलते हैं. भारत के हिसाब से देखें तो 50 ग्राम वाले 24 पैकेट 186 रुपये के हैं यानी एक बिस्किट की रेट 7.75 रुपये के करीब है यानी यहां भारत से थोड़े ज्यादा रेट हैं.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.