6 साल पुरानी पोस्ट पर विक्रांस मैसी की माफी, बोले- धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता
AajTak
6 साल पहले साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप पर विक्रांत मैसी ने एक ट्वीट किया था. अब उनके पुराने ट्वीट पर बवाल मच गया है, जिसके बाद एक्टर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और सभी से माफी मांगी.
विक्रांत मैसी अपनी सादगी और सच्चाई के लिए जाने जाते हैं. विक्रांत की सादगी उनके किरदारों में भी झलकती है. यही वजह है कि वो अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि एक्टर को अपने एक 6 साल पुराने ट्वीट के लिए माफी मांगनी पड़ी है. आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है?
विक्रांत ने मांगी माफी
दरअसल, 6 साल पहले साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ काफी दुष्कर्म किया गया था. बच्ची का गैंगरेप करके हत्या कर दी गई थी. इस पर विक्रांत मैसी भी चुप नहीं रहे थे. उन्होंने पूरे मामले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक कार्टून शेयर किया था.
6 साल बाद विक्रांत के ट्वीट पर बवाल
लेकिन अब 6 साल बाद विक्रांत मैसी का पुराना ट्वीट एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद एक्टर ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया और एक स्टेटमेंट जारी करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है.
विक्रांत ने मांगी माफी
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.