5G Launch Today: जानें 5 जी से जुड़े सभी सवालों के जवाब, पीएम मोदी आज करेंगे सेवाओं की शुरुआत
Zee News
5G Launch Today: पहले चरण में 13 शहरों में 5 जी नेटवर्क की शुरुआत होगी. 2023 तक पूरे देश में 5 जी सेवा शुरू होने की उम्मीद है. 5 जी में दो तरह की सेवा हैं. स्टैंडअलोन 5जी और नॉन स्टैंड अलोन. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के मुताबिक कंपनी को 250-400 रुपए तक टैरिफ बढ़ाने पड़ सकते हैं.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 5जी इंटरनेट की शुक्रवार एक अक्टूबर सुबह 10 बजे औपचारिक रूप से शुरुआत करेंगे. ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022’ के उद्घाटन के अवसर पर यह लांचिंग होगी. पर 5 जी को लेकर मोबाइल यूजर्स के जहन में कई सवाल हैं. आज हम उन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे.
1. पहले चरण में किन शहरों में शुरुआत पहले चरण में 13 शहरों में 5 जी नेटवर्क की शुरुआत होगी. इसमें दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.