5G Launch Today: जानें 5 जी से जुड़े सभी सवालों के जवाब, पीएम मोदी आज करेंगे सेवाओं की शुरुआत
Zee News
5G Launch Today: पहले चरण में 13 शहरों में 5 जी नेटवर्क की शुरुआत होगी. 2023 तक पूरे देश में 5 जी सेवा शुरू होने की उम्मीद है. 5 जी में दो तरह की सेवा हैं. स्टैंडअलोन 5जी और नॉन स्टैंड अलोन. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के मुताबिक कंपनी को 250-400 रुपए तक टैरिफ बढ़ाने पड़ सकते हैं.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 5जी इंटरनेट की शुक्रवार एक अक्टूबर सुबह 10 बजे औपचारिक रूप से शुरुआत करेंगे. ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022’ के उद्घाटन के अवसर पर यह लांचिंग होगी. पर 5 जी को लेकर मोबाइल यूजर्स के जहन में कई सवाल हैं. आज हम उन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे.
1. पहले चरण में किन शहरों में शुरुआत पहले चरण में 13 शहरों में 5 जी नेटवर्क की शुरुआत होगी. इसमें दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं.