
'55 सेकंड में आमिर खान ने उस दिन जो किया था, उससे मेरा नजरिया बदल गया', बोले अली फजल
AajTak
एक्टर अली फजल ने आमिर खान के साथ फिल्म '3 इडियट्स' में काम किया था. उन्होंने सुपरस्टार के साथ काफी समय भी बिताया था. एक इंटरव्यू में अली, आमिर खान की सीखने की चाह और पढ़ने की आदत से काफी इंप्रेस हुए थे. उन्होंने सुपरस्टार से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान फिल्मों के अलावा सभी कामों में भी काफी टैलेंटेड माने जाते हैं. उनके तेज दिमाग के कई किस्से लोगों ने सुने हैं. उन्होंने इस बात का प्रूफ भी कई बार पब्लिक में दिया है. एक्टर अली फजल भी आमिर के तेज दिमाग के मुरीद हैं.
अली ने आमिर खान के साथ फिल्म '3 इडियट्स' में काम किया था. उनका फिल्म में छोटा लेकिन बेहद अहम रोल था. उन्होंने सुपरस्टार के साथ काफी समय भी बिताया था. एक इंटरव्यू में अली ने आमिर खान के साथ बिताए पलों के बारे में बात की.
'आमिर खान के कारण किताबों का शौक पैदा हुआ'
अली ने बताया कि वो आमिर खान की सीखने की चाह और पढ़ने की आदत से काफी इंप्रेस हुए थे, जिसके बाद उन्होंने भी किताबें पढ़नी शुरू की. वो बताते हैं, 'मैं आमिर खान को देखता था, उस उम्र में भी वो सीखने की चाह रखते थे. वो हर समय अपने दिमाग को चलाते रहते थे. जीवन में काफी समय के बाद मुझे किताबे पढ़ने का चस्का चढ़ा सिर्फ उनकी वजह से.'
अली ने आगे एक मजेदार किस्सा भी सुनाया जिसमें आमिर खान ने उन्हें चंद लमहों में रूबिक्स क्यूब गेम में हरा दिया था. अली ने बताया कि उन्हें रूबिक्स क्यूब सुलझाने का काफी शौक है. वो अपने मुताबिक काफी तेजी से उसे सुलझा सकते थे, तबतक जब वो आमिर खान से नहीं मिले थे.
'सिर्फ 55 सेकंड में रूबिक्स क्यूब सॉल्व कर दिया'

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.