
"52 गज का दामन" की सिंगर रेणुका पंवार का स्वीट सॉन्ग "धन्यवात तेरा रे" मचा रहा धमाल
Zee News
गाना धन्यवाद 27 फरवरी को रिलीज हुआ है और अब तक 61 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में रेणुका पंवार के फैंस के लिए यह अहम है कि सारा गाना दिलेर खरकिया ने गाया है.
नई दिल्ली: हरियाणवी गाना "52 गज का दामन" की सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का एक और गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में रेणुका पंवार के अलावा दिलेर खरकिया (Diler Kharkiya) की भी आवाज है. गाने का नाम है "धन्यवाद" (Dhanyawad) हैं. वहीं गाने की अहम लाइन "तू जिंदगी में आई धन्यवाद तेरा रे".More Related News