
51 सेंटीमीटर ऊंची, 26 सेंटीमीटर लंबी गाय हो रही वायरल, देखने में लगती है खिलौना
Zee News
Viral dwarf cow in bangladesh: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रानी की लंबाई 66 सेंटीमीटर (26 इंच) है. और केवल 26 किलो यानी 57 पाउंड के आसपास ही इसका वजन है. रानी गाय के मालिक का दावा है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अभी तक जो सबसे छोटी गाय दर्ज है, रानी उससे भी 10 सेंटीमीटर कम है.
नई दिल्लीः Viral dwarf cow in bangladesh: बांग्लादेश में बीते एक-दो दिन से एक गाय काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि यह गाय कम बच्चों का कोई खिलौना ज्यादा लगती है. महज 51 सेंटीमीटर ऊंचाई की इस गाय को देखने के लिए बांग्लादेश में हजारों लोग राजधानी ढाका के पास स्थित गांव पहुंच रहे हैं. लोगों की ओर से लगातार ली जा रही तस्वीरों के कारण यह इंटरनेट पर सनसनी मचा रही है. राजधानी ढाका पहुंच रहे हैं लोग जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Viral dwarf cow in bangladesh) स्थित चरीग्राम नाम की जगह पर लोगों का हुजूम एक गाय को देखने पहुंच रहा है. इस गाय का नाम रानी है और 23 महीने की यह बौनी गाय अब मीडिया स्टार बन गई है. बड़ी संख्या में अखबारों और टीवी चैनलों से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं.More Related News