50MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सस्ता 5G स्मार्टफोन, बस इतनी है कीमत
AajTak
Coolpad Cool 20s को पेश कर दिया गया है. ये काफी अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को फिलहाल आप भारत में नहीं खरीद सकते हैं.
Coolpad Cool 20s को पेश कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है. इससे पहले कंपनी ने Cool 20 Pro को Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपना नया 5G-रेडी फोन Coolpad Cool 20s को लॉन्च कर दिया है.
Coolpad Cool 20s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Coolpad Cool 20s में 6.58-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है. ये टियरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है. इसमें Full HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन के रियर में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. इस फोन में Dimensity 700 प्रोसेसर का यूज कंपनी ने किया गया है. ये 4GBGB / 6GB / 8GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें:- 5000mAh की बैटरी के साथ Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इस फोन में 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज दी गई है. इस डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी दी गई जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Coolpad Cool 20s फोन Android 11 OS बेस्ड Cool OS 2.0 पर काम करता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.