50-घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Mivi के नए ईयरबड्स लॉन्च, कीमत है काफी कम
AajTak
Mivi DuoPods F40 को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 50-घंटे की बैटरी लाइफ का दावा कंपनी करती है. इसकी कीमत काफी कम रखी गई है. इसे फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जा रहा है.
Mivi DuoPods F40 ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 50-घंटे की बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth वर्जन 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है.
Mivi DuoPods F40 की कीमत और उपलब्धता
Mivi DuoPods F40 को भारत में 1199 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Flipkart या Mivi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसे व्हाइट, ब्लैक, ग्रे, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Mivi DuoPods F40 के स्पेसिफिकेशन्स
Mivi DuoPods F40 में 13mm इलेक्ट्रो-डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इससे यूजर्स को स्टूडियो जैसा साउंड मिलता है. ये काफी लाइट ईयरबड्स हैं और ये लगाने में काफी कंफर्ट देते हैं. इसमें एनहेंस्ड कॉल क्वालिटी के लिए डुअल माइक्रोफोन्स दिए गए हैं.
इसमें वॉयस असिस्टेंट जैसे Siri और Google असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. इन ईयरबड्स में ऑडियो ट्रैक को चेंज करने, कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट करने के लिए वन टैप टच बटन्स दिए गए हैं. Mivi DuoPods F40 को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 50-घंटे तक साथ 70 परसेंट वॉल्यूम पर निभाती है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.