5 लाख से भी कम कीमत में चमचमाती 7 सीटर कार, Kia Carens भी एक विकल्प
AajTak
Best Big Car: अगर आप बेहतरीन 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो पहला विकल्प रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) है. कंपनी ने इसे साल 2019 में उतारा है, अब तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है. भारतीय बाजार में मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह एक शानदार कार है.
अगर आप बड़ी कार लेने की सोच रहे हैं तो बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. लेकिन अगर आप कम बजट में बड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपको बाजार में सीमित विकल्प मिलेंगे. खासकर कम बजट में 7 सीटर कारें बेहद कम हैं. आइए आज हम आपको 8 सस्ती सेवन-सीटर कार के बारे में बताते हैं.
Renault Triber कम बजट में अगर आप बेहतरीन 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो पहला विकल्प रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) है. कंपनी ने इसे साल 2019 में उतारा है, अब तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है. भारतीय बाजार में मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह एक शानदार कार है. इसका लुक किसी प्रीमियम कार से कम नहीं है.
भारतीय बाजार में ट्राइबर की शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये है. Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फीचर्स की बात करें तो Triber में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, सेकेंड एंड थर्ड रो सीट के लिए एसी वेंट्स और सेफ्टी के लिए एयरबैग्स जैसे फीचर्स हैं.
Datsun Go Plus अगर आप ट्राइबर से सस्ती सेवन सीटर कार खोज रहे हैं तो फिर Datsun Go Plus खरीद सकते हैं. जिसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है. मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह सबसे कार सबसे सस्ती है. इसका लुक बेहद शानदार है. Datsun Go Plus में 1198cc में 3 सिलेंडर SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 5000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Maruti Suzuki Eeco मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Maruti Suzuki Eeco है. यह कार 5 सीटर और 7 सीटर विकल्प में उपलब्ध है. Maruti Suzuki Eeco की शुरुआती कीमत 4.53 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है. अगर इंजन की बात करें को इको में 1196cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 72.41 Hp की पावर और 3000 Rpm पर 101 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मारुति सुजुकी इको पेट्रोल में 16.11 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है, जबकि सीएनजी में 21.94 Km प्रति किलो का माइलेज दे सकती है.
Maruti Suzuki Ertiga इसके अलावा मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) भी मिडिल क्लास बड़ी फैमिली के लिए बेहतरीन कार है. इस 7 सीटर कार की शुरुआती कीमत 8.13 लाख रुपये है. यह कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. भारत में इस कार की खूब डिमांड है और फिलहाल 6 महीने का वेटिंग पीरियड है.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.