
5 घंटे काम, 50 हजार सैलरी... JOB इंटरव्यू के दौरान इंटर्न ने रखी ऐसी डिमांड! फिर...
AajTak
Job Interview के दौरान इंटर्न ने कहा कि वह 5 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सकता. वो वर्क-लाइफ बैलेंस की तलाश में है. उसे MNC कल्चर पसंद नहीं, इसलिए स्टार्ट अप में काम करना चाहता है. साथ ही 40-50 हजार स्टाइपेंड भी चाहता है.
5 घंटे काम और 40 से 50 हजार सैलरी... एक इंटर्न ने इंटरव्यू लेने वाले से ऐसी डिमांड कर दी कि सोशल मीडिया पर उसको लेकर बहस छिड़ गई. खुद इंटरव्यू लेने वाले ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर इस बारे में बताया है. उनकी पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. किसी ने इंटर्न को बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी बताया तो किसी ने वर्क लाइफ बैलेंस का मुद्दा उठाया. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, ट्विटर पर समीरा खान नाम की यूजर ने 19 जुलाई को एक पोस्ट कर बताया कि वो एक GenZ इंटर्न का इंटरव्यू ले रही थी. इस दौरान इंटर्न ने कहा कि वह 5 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सकता. वो वर्क-लाइफ बैलेंस की तलाश में है. उसे MNC कल्चर पसंद नहीं, इसलिए स्टार्ट अप में काम करना चाहता है. साथ ही 40-50 हजार स्टाइपेंड भी चाहता है. समीरा के ट्विटर बायो के मुताबिक, वो इंफीडो (Infeedo) की हेड हैं. साथ ही गोवा स्थित कैफे गोल्डस्पॉट की फाउंडर भी हैं. उनके ट्विटर पोस्ट को करीब 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इसपर रिएक्ट भी किया है.
I was interviewing a GenZ intern today and he says he is looking for work life balance with not more than 5 hours of work. Doesn't't like the MNC culture so wants to work at a start up. Also, wants 40-50k stipend. God bless the future of work.
खुद समीरा लिखती हैं- वाह, मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह ट्वीट इतना तूल पकड़ लेगा. मुझे काफी दिलचस्प ओपिनियन देखने को मिले. फिलहाल, इस मसले पर मेरा विचार यह है कि वर्क-लाइफ बैलेंस को प्राथमिकता देना बहुत अच्छा है, लेकिन पहले इंटर्नशिप की तलाश में आए व्यक्ति को सीखने, ग्रोथ, अच्छे प्रोजेक्ट्स और सहकर्मियों पर ध्यान चाहिए. नहीं तो आखिर में सब बैलेंस बिगड़ जाता है.
बकौल समीरा- पहली कुछ इंटर्नशिप से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप काम के संदर्भ में अपने करियर से क्या चाहते हैं. कल्पना करें कि वर्क-लाइफ में बैलेंस हो, लेकिन आपको जो 5 घंटे का काम करना है या जिन लोगों के साथ काम करना है, उनसे ही नफरत हो, तो फिर कैसे चलेगा?
फिलहाल, इंटर्न की डिमांड ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी है. एक यूजर ने कमेंट किया- स्टार्ट अप में रोजाना 5 घंटे काम? सोचना भी मत. दूसरे ने लिखा- अगर ऐसा हो जाए तो फिर क्या ही कहने. तीसरे न कहा- पहले इंटर्नशिप कर लेनी चाहिए फिर इन बातों के बारे में सोचना चाहिए.

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.