5 घंटे काम, 50 हजार सैलरी... JOB इंटरव्यू के दौरान इंटर्न ने रखी ऐसी डिमांड! फिर...
AajTak
Job Interview के दौरान इंटर्न ने कहा कि वह 5 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सकता. वो वर्क-लाइफ बैलेंस की तलाश में है. उसे MNC कल्चर पसंद नहीं, इसलिए स्टार्ट अप में काम करना चाहता है. साथ ही 40-50 हजार स्टाइपेंड भी चाहता है.
5 घंटे काम और 40 से 50 हजार सैलरी... एक इंटर्न ने इंटरव्यू लेने वाले से ऐसी डिमांड कर दी कि सोशल मीडिया पर उसको लेकर बहस छिड़ गई. खुद इंटरव्यू लेने वाले ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर इस बारे में बताया है. उनकी पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. किसी ने इंटर्न को बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी बताया तो किसी ने वर्क लाइफ बैलेंस का मुद्दा उठाया. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, ट्विटर पर समीरा खान नाम की यूजर ने 19 जुलाई को एक पोस्ट कर बताया कि वो एक GenZ इंटर्न का इंटरव्यू ले रही थी. इस दौरान इंटर्न ने कहा कि वह 5 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सकता. वो वर्क-लाइफ बैलेंस की तलाश में है. उसे MNC कल्चर पसंद नहीं, इसलिए स्टार्ट अप में काम करना चाहता है. साथ ही 40-50 हजार स्टाइपेंड भी चाहता है. समीरा के ट्विटर बायो के मुताबिक, वो इंफीडो (Infeedo) की हेड हैं. साथ ही गोवा स्थित कैफे गोल्डस्पॉट की फाउंडर भी हैं. उनके ट्विटर पोस्ट को करीब 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इसपर रिएक्ट भी किया है.
I was interviewing a GenZ intern today and he says he is looking for work life balance with not more than 5 hours of work. Doesn't't like the MNC culture so wants to work at a start up. Also, wants 40-50k stipend. God bless the future of work.
खुद समीरा लिखती हैं- वाह, मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह ट्वीट इतना तूल पकड़ लेगा. मुझे काफी दिलचस्प ओपिनियन देखने को मिले. फिलहाल, इस मसले पर मेरा विचार यह है कि वर्क-लाइफ बैलेंस को प्राथमिकता देना बहुत अच्छा है, लेकिन पहले इंटर्नशिप की तलाश में आए व्यक्ति को सीखने, ग्रोथ, अच्छे प्रोजेक्ट्स और सहकर्मियों पर ध्यान चाहिए. नहीं तो आखिर में सब बैलेंस बिगड़ जाता है.
बकौल समीरा- पहली कुछ इंटर्नशिप से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप काम के संदर्भ में अपने करियर से क्या चाहते हैं. कल्पना करें कि वर्क-लाइफ में बैलेंस हो, लेकिन आपको जो 5 घंटे का काम करना है या जिन लोगों के साथ काम करना है, उनसे ही नफरत हो, तो फिर कैसे चलेगा?
फिलहाल, इंटर्न की डिमांड ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी है. एक यूजर ने कमेंट किया- स्टार्ट अप में रोजाना 5 घंटे काम? सोचना भी मत. दूसरे ने लिखा- अगर ऐसा हो जाए तो फिर क्या ही कहने. तीसरे न कहा- पहले इंटर्नशिप कर लेनी चाहिए फिर इन बातों के बारे में सोचना चाहिए.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.