
43 टेक- 20 दिन का शूट, ऐसे बना गोल्डन ग्लोब जीतने वाला RRR का 'नाटू-नाटू'
AajTak
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के फेमस सॉन्ग Naatu Naatu ने आज गोल्डन ग्लोब में अवॉर्ड जीतकर इंडियन सिनेमा के इतिहास में एक सुनहरा पंख जोड़ दिया है. फिल्म के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने हमसे अपनी इस अचीवमेंट पर एक्सक्लूसिव बातचीत की है.
फिल्म आरआरआर के पॉपुलर सॉ़न्ग ने अब इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना ली है. जितनी एनर्जी से भरा यह गीत है, उतने ही एनर्जी से भरपूर इसका डांस. इस गाने को कोरियोग्राफ किया है साउथ के जाने-माने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने. प्रेम ने हमसे इस गाने की शूटिंग से जुड़े कुछ दिलचस्प किससे शेयर किए हैं.
खुशी से झूम रहे 'नाटू-नाटू' के कोरियोग्राफर
'नाटू-नाटू' के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बताते हैं- मैं पूरी तरह से ब्लैंक हूं. कुछ भी कह पाने में असमर्थ हूं. मैं बहुत खुश हूं, जिसे बयां नहीं किया जा सकता है. मैं अभी बस मंदिर जाकर भगवान को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं राजामौली सर का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझपर विश्वास किया. आज मेरा कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ गया है.
प्रेम आगे कहते हैं- अभी मेरी टीम से बात हुई है. वो जश्न मना रहे हैं. अपने प्रोजेक्ट को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर देखना बहुत बड़ी बात है. राजामौली सर की वजह से ही यह संभव हो पाया है. मुझे रातभर नींद नहीं आई थी. मैं इंडिया में ही शूट कर रहा हूं लेकिन मेरा ध्यान वहीं पर लगा हुआ था.
'आर्टिस्ट के तौर पर इसने मुझे अलग लेवल का कॉन्फिडेंस दिया है. मैंने यह इंडस्ट्री अपने मां-पिताजी की वजह से ज्वॉइन की थी. हम बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. जब मुझे पहली बार 2008 में अवॉर्ड मिला था, तो मैंने यही कहा था कि मैं यह अवॉर्ड लेने स्टेज पर नहीं आया हूं, बल्कि मैं अपने मां-पापा के सामने खुद को सरेंडर करने आया हूं. आज मेरे काम को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिल रही है, इससे बड़ी अचीवमेंट और क्या हो सकती है. ये देश के लिए गौरव की बात है.
गाने को कोरियोग्राफ करने में लगे दो महीने

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.