36 हजार फीट नीचे है धरती की सबसे गहरी जगह, क्यों अब तक इसके बारे में बहुत कम जान सके एक्सपर्ट?
AajTak
मैक्सिको में दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल मिला है. माना जा रहा है कि इसके जरिए समंदर के भीतर रहस्यमयी दुनिया तक पहुंचा जा सकेगा. एक्सपर्ट अब तक 13 सौ फीट तक ही पहुंच सके हैं. वैसे दुनिया की सबसे गहरी जगह चैलेंजर डीप मानी जाती है, जो 36 हजार फीट से भी गहरी हो सकती है. इसके ओरछोर पर ज्यादा कुछ पता नहीं लग सका.
मैक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप के की खाड़ी में अब तक का सबसे गहरा ब्लू होल मिला, जिसे नाम मिला ताम जा ब्लू होल. इसकी गहराई का पक्का पता लगने में समय लगेगा क्योंकि फिलहाल मौजूद कोई भी यंत्र एक हद से नीचे नहीं जा सकता. ये तो हुई ब्लू होल की बात, लेकिन दुनिया की सबसे गहरी जगह भी समुद्र में ही है. गहरे अंधेरे और माइनस तापमान वाले इस हिस्से को चैलेंजर डीप नाम दिया गया.
कहां और कैसा है चैलेंजर डीप
वुड्स होल ओशनग्राफिक के अनुसार, समंदर की औसत गहराई करीब 12 हजार फीट है. वहीं इसके सबसे गहरे हिस्से को चैलेंजर डीप कहते हैं. ये जगह प्रशांत महासागर के नीचे मारियाना ट्रेंच के दक्षिणी छोर पर है. बता दें कि मारियाना ट्रेंच समुद्री खाई है, जो लगभग ढाई हजार किलोमीटर तक फैली हुई है. इसी के एक कोने में चैलेंजर डीप बना हुआ है. ये लगभग 36 हजार फीट गहरा है. साल 1875 में पहली बार इसका पता लगा. तबसे इसके करीब जाने की कई कोशिशें हुईं, लेकिन हर बार आधी-अधूरी रहीं.
सबसे पहले इसकी गहराई का मोटा अंदाजा लगाते चलें. चैलेंजर डीप उस जगह से तीन गुना गहरा है, जहां टाइटेनिक का मलबा पड़ा हुआ है. या फिर इसे समझिए कि ये अपनी गहराई में माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से भी ज्यादा है.
क्यों है यहां जाने में जोखिम
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.