35 लाख सब्सक्राइबर्स वाला Youtube स्टार बेलारूसी लड़की के साथ हुआ अरेस्ट, लगे ये आरोप
AajTak
यूट्यूबर को एक स्पेसक्राफ्ट के पास से हिरासत में लिया गया. उसके साथ एक लड़की भी थी. स्पेस एजेंसी के चीफ ने कहा- उनके तार अवैध कामों में जुटे एक संस्था से जुड़ा हुआ है.
एक यूट्यूबर को रूसी स्पेसक्राफ्ट के पास से हिरासत में ले लिया गया है. उनके साथ बेलारूस की एक लड़की भी मौजूद थी. अधिकारियों ने बताया कि कजाकिस्तान के बैकोनूर स्पेसक्राफ्ट के पास इन्हें पकड़ा गया है.
यूट्यूबर का नाम रीच बेंजामिन है. वह मूलरूप से ब्रिटेन का रहनेवाला है. बेंजामिन को अपने वीडियो ब्लागिंग अकाउंट ‘Bald and Bankrupt’ के लिए जाना जाता है. वह एक बेलारूसी लड़की के साथ बैकोनूर के एक लॉन्च पैड के पास दिखे थे. जहां उन्हें शहर के अधिकारियों ने पकड़ लिया.
रोस्कोस्मोस स्पेस एजेंसी (space agency Roscosmos) के चीफ दिमित्री रोगोजिन ने टेलिग्राम पर कहा कि बेंजामिन और अलीना त्सेलियुपा के तार अवैध कामों में जुटे एक संस्था से जुड़ा हुआ है. उन्होंने इस मामले के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी. दिमित्री ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है.
बता दें कि बेंजामिन के यूट्यूब चैनल को 35 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इस चैनल के जरिए हाल ही में यूक्रेन बॉर्डर के भी वीडियो शेयर किए गए थे.
बेंजामिन के एक वीडियो पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यज हैं. यह उनका सबसे पॉपुलर वीडियो है. इसमें वह मोल्डोवा ट्रिप को एन्जॉय करते दिखते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने यूट्यूब टाइटल में लिखा- इस देश में विजिट करने कोई भी शख्स नहीं आता है.... जानिए क्यों
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.