335 महिलाओं संग डेट पर जा चुका है ये शख्स, पर अभी भी 'मकसद'अधूरा
AajTak
सुंदर रामू अब (Sunder Ramu) तक कई देशों की महिलाओं के साथ डेटिंग कर चुके हैं. इनमें भारत के अलावा वियतनाम, स्पेन, फ़्रांस, अमेरिका, थाइलैंड और श्रीलंका की महिलाएं भी शामिल हैं. रामू का कहना है कि इन सबके पीछे मेरा अंतिम उद्देश्य लैंगिक समानता लाना है.
तमिलनाडु के रहने वाले सुंदर रामू (Sunder Ramu) अबतक 335 महिलाओं के साथ डेट कर चुके हैं. लेकिन, उनकी अभी 30 और महिलाओं के साथ डेट पर जाने की तमन्ना है, क्योंकि उनका लक्ष्य 365 महिलाओं संग डेट करना है. सुंदर रामू का तलाक हो चुका है और उन्हें रोमांस (Sunder Ramu Dating) से कोई परहेज नहीं है. आइए जानते हैं क्या है सुंदर रामू का मकसद..? (सभी फोटो- गेटी) आपको बता दें कि सुंदर रामू तमिल एक्टर (Tamil Actor Sunder Ramu) होने के साथ-साथ एक डांसर और फोटोग्राफर भी हैं. वह पिछले कुछ सालों में 335 महिलाओं संग डेट पर जा चुके हैं. लेकिन, अब भी वो अपने लक्ष्य 365 डेट से पीछे हैं. बीबीसी के मुताबिक, इसके पीछे के मकसद पर बात करते हुए सुंदर रामू कहते हैं कि मैं रोमांटिक हूं और हर दिन प्यार की तलाश में रहता हूं. लेकिन 365 डेट का मकसद किसी महिला साथी को ढूंढना नहीं बल्कि भारत में महिला अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना है. सुंदर रामू ने इस 'डेटिंग प्रोजेक्ट' की शुरुआत साल 2015 से की थी.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.