
33 सेकंड में बूढ़ी हुई मासूम बच्ची, 3 साल से 93 साल तक का सफर- देखें वायरल Video
AajTak
सोशल मीडिया पर 33 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी शुरुआत में एक 93 साल की बुजुर्ग महिला दिखती है. और वीडियो के आखिर में 3 साल की बच्ची दिखाई देती है.
इंसान का चेहरा उम्र के हिसाब से बदलता है. पैदा होने के बाद वो धीरे-धीरे बड़ा होता है. उसके चेहरे और शारीरिक संरचनाओं में बदलाव आता है. जैसे ही वह बुढ़ापे की तरफ बढ़ता है, तो चेहरे और हाथों में झुर्रियां आने लगती हैं.
ढलती उम्र से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक 3 साल की बच्ची 93 साल की बुजुर्ग महिला में बदल जाती है. उसके चेहरे में हर साल किस तरह के बदलाव आते हैं.
वीडियो को ट्विटर पर वाइस वंडरर डेली थॉट्स नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. वीडियो को करीब पांच हजार लोगों ने लाइक किया है, करीब 1200 लोगों ने रीट्वीट किया है और बहुत से लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.
कमेंट सेक्शन में लोग वीडियो को देख हैरानी जता रहे हैं. वहीं कई लोगों को अपनी दादी-नानी याद आ रही हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बुढ़ापे को डरावना बता रहे हैं.
This is incredible: pic.twitter.com/ITLYuU5g7G
क्या बोल रहे हैं लोग?

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!