3 साल के मासूम को हुई अजीबोगरीब बीमारी, खाने से लगता है डर, जी रहा दर्दभरी जिंदगी
AajTak
इस बच्चे को एवोइडेंट रेस्ट्रिक्टिव फूड इनटेक डिसॉर्डर (ARFID) है. जिसमें इंसान को खाने से डर लगने लगता है. या खाने के स्वाद के प्रति नकारात्मक रिएक्शन आता है.
दुनिया में बहुत से ऐसे मामले सामने आए, जिनमें किसी शख्स को पानी से डर लगता है, तो किसी को अंधेरे से. लेकिन क्या कभी आपने ऐसे डर के बारे में सुना है, जिसमें किसी को खाने से ही डर लगता हो. क्योंकि ये ऐसी चीज है, जिसके बिना किसी का भी जीवित रहना संभव नहीं है. लेकिन एक 3 साल के बच्चे के साथ ऐसा असल में हो रहा है. उसे एक साल से अधिक हो गए हैं और उसने अपने मुंह के जरिए कुछ नहीं खाया है. उसे खाना ट्यूब के जरिए दिया जा रहा है. इंग्लैंड का रहने वाला ओलिवर टेलर उस वक्त महज 2 साल का था, जब उसे कुपोषण और डिहाइड्रेशन की दिक्कत होने लगी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ओलिवर को एवोइडेंट रेस्ट्रिक्टिव फूड इनटेक डिसॉर्डर (ARFID) है. जिसमें इंसान को खाने से डर लगने लगता है. या खाने के स्वाद के प्रति नकारात्मक रिएक्शन आता है. ओलिवर की मां एमा का कहना है, 'हां, ये एक खाने का डिसॉर्डर है, लेकिन 2 साल से कम उम्र के बच्चे भी इससे पीड़ित हो जाते हैं. ओलिवर के लिए, जो ऑटिस्टिक भी है, यह संवेदनशील है. और डर पैदा करता है. वो खाने से काफी डरता है.' ओलिवर के माता पिता एमा और मैटी टेलर ने अपने बेटे की कहानी इसलिए शेयर की है, ताकि लोगों में इसे लेकर जागरुकता फैले.
वो कहते हैं कि खाना और तरल पदार्थ ओलिवर को पसंद नहीं है. वो 2023 के अधिकतर समय मशीनों पर निर्भर रहा है. उसे रात भर में 10 घंटे और दिन में 4 घंटे इन्हीं के जरिए खाना दिया जाता. वो अभी भी अपना खाना एक ट्यूब से लेता है. पिछले साल अप्रैल में उसके पेट में एक स्थायी ट्यूब लगाई गई थी. एमा कहती हैं, 'हां, ट्यूब फीडिंग की बदौलत लगभग 12 महीनों में उसके शरीर का एक तिहाई वजन बढ़ गया है, लेकिन आप उस पर और हमारे परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव की कल्पना नहीं कर सकते हैं. वो अभी भी खाने को लेकर बहुत परेशान हो जाता है, और हम फैमिली डिनर और बर्थडे पार्टियों जैसे कई आयोजनों को नहीं कर पाते.'
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Lava Blaze Duo Lauch Date: लावा जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें डुअल डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Amazon पर लिस्ट हो चुका है. कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.