
3 फुट के अब्दू का बिग बॉस बना रहे मजाक, जब उठे सवाल तो खुद को बताया सही
AajTak
घर में राशन का टॉस्क दिया गया था. जिसमें एक के बाद एक रूम के ठेले को कंटेस्टेंट को लूटना था. ऐसे में सबने जोर लगाया. शालीन जो जिम और चिकन खाने आए हैं, शिव जो सुपरफिट हैं, विकास जो तगड़े देखने में और खिलाड़ी हैं. बाकी बचे सारे भी अब्दू की तुलना में कद काठी की वजह से ज्यादा फिट हैं.
बिग बॉस के घर में फेयर और अनफेयर ये दो शब्द रोज सुनाई देते हैं. कंटेंस्टेंट गेम में रहने के लिए फेयर और अनफेयर दोनों होते हैं, लेकिन जब बिग बॉस ही अनफेयर हो जाएं तो क्या कहा जाए. जब इस सीजन में बिग बॉस खुद खेल रहे हैं, तो सवाल भी ज्यादा बड़ा है. ये सवाल उठा है 3 फुट के सिंंगर अब्दू रॉजिक की वजह से.
अनफेयर हुए बिग बॉस
घर में राशन का टॉस्क दिया गया था. जिसमें एक के बाद एक रूम के ठेले को कंटेस्टेंट को लूटना था. ऐसे में सबने जोर लगाया. शालीन जो जिम और चिकन खाने आए हैं, शिव जो सुपरफिट हैं, विकास जो तगड़े देखने में और खिलाड़ी हैं. बाकी बचे सारे भी अब्दू की तुलना में कद काठी की वजह से ज्यादा फिट हैं. खासतौर से ऐसे टास्क के लिए जिसमें फिजिकल स्ट्रेंथ को दिखाना हो. ये बात बिग बॉस को पता थी, फिर भी ठेले को लूटने का टास्क दिया गया. जिस ठेले की हाइट तक अब्दू नहीं पहुंच सकते उसे लूटना कैसे मुमकिन है?
जब ये सवाल साजिद खान ने उठाया तो बिग बॉस ने उन्हें अब्दू से अपनी भारी आवाज में सवाल पूछकर चुप करा दिया. लेकिन दर्शकों ने वो सब देखा. अब्दू कभी नीचे गिरे फल उठाते, कभी किसी के धक्का देने पर पीछे आते. ठेला लुट जाने के बाद जो बचा सामान था उसमें से जो मिलता वो उठाते. कई बार सुम्बुल और टीना को दया आई, तो उन्होंने मदद की. शिव ने जब ये नजारा देखा तो कहा कि भाई मैं तुझे खाना दूंगा. तू बस खेल. इस स्प्रिट के साथ अब्दू गेम खेलते रहे.
Guy talks about Love , humanity , honesty And later steps on food and he don't even had a look what he stepped upon #AbdulRozik would have taken that If this wack guy chankit had some better reflexes #MCStan proud of him he didn't participated in it#MCStanlsTheBoss pic.twitter.com/TsFTpyRTRl
#MCStan again wining hearts ❤️#MCStan𓃵 Always there for #AbdulRozik #BiggBoss16 #BB16 #BiggBoss pic.twitter.com/XZecM7Ew4z

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.