
23 साल के सिंगर MC Kevin की होटल के पांचवीं मंजिल से गिरकर हुई मौत, दो हफ्ते पहले ही गर्लफ्रेंड से की थी शादी
Zee News
23 साल के सिंगर एमसी केविन (MC Kevin) की 16 मई को मौत हो गई. एमसी केविन (MC Kevin) होटल की पांचवीं मंजिल पर दोस्तों से मिलने गए थे और वहीं से वो खिड़की से नीचे गिर गए. एमसी केविन ने हाल ही में शादी की थी.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में इन दिनों बुरी खबरों का अंबार लगा हुआ है. कोरोना ने पहले ही लोगों का जीना दूभर किया हुआ है और अब ब्राजील से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस देश के मशहूर सिंगर की अचानक मौत हो गई और जिसने भी इस खबर को सुना वो अपने कानों पर यकीन नहीं कर पा रहा है. इतनी कम उम्र में सिंगर की मौत ने फैंस को हिला कर रख दिया है. ब्राजील के मशहूर सिंगर एमसी केविन (MC Kevin) ने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली हैं. होटल की पांचवीं मंजिल से गिरने के कारण केविन का निधन हो गया. वह अभी सिर्फ 23 साल के थे. केविन की मौत के बाद उनकी पत्नी लगातार पति के लिए पोस्ट कर रही हैं और अपना दुख जता रही हैं.More Related News