2023 में हीरोइनों ने किया बॉक्स ऑफिस पर राज, अपने बलबूते कराई फिल्म हिट
AajTak
2023 में हमने काफी महिला अदाकाराओं को अपने बलबूते पर फिल्म को हिट बनाते हुए देखा. आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अदा शर्मा ने अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता.सजानते हैं ऐसी हीरोइनों की लिस्ट जिन्होंने अपने दम पर बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया.
2023 में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री शानदार कंटेंट का गवाह बनी. वहीं बात जहां तक प्रदर्शन की है तो महिलाओं को दबदबा बनाते देखा गया. अब यह बात गलत हो गई है कि एक महिला पूरी तरह से अपने कंधों पर फिल्म नहीं चला सकती. 2023 में हमने काफी महिला अदाकाराओं को अपने बलबूते पर फिल्म को हिट बनाते हुए देखा. जानते हैं ऐसी हीरोइनों की लिस्ट जिन्होंने इस बार अपने दम पर बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया.
अदा शर्मा: अदा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की. उनके प्रदर्शन को आलोचकों और दर्शकों द्वारा काफी हद तक सराहा गया था. अदा यह साबित करने में भी कामयाब रहीं कि आपके अंदर के चैंपियन को बाहर लाने के लिए अच्छे कंटेंट की आवश्यकता होती है. उन्होंने जिस तरह से अपने किरदार को पेश किया, वह लोगों को बार-बार इसे देखने के लिए थिएटर में खींच ले गया. फिल्म में कोई बड़ा हीरो नहीं था.
आलिया भट्ट: यह साल आलिया के लिए भी बहुत अच्छा रहा और वह वास्तव में इस शहर की नई 'रानी' हैं. करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया ने शानदार प्रदर्शन किया. आलिया और रणवीर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही. आलिया अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं और अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए धर्मा प्रोडक्शंस के साथ सहयोग करेंगी.
दीपिका पादुकोण: 2023 काफी हद तक दीपिका के लिए है, क्योंकि शाहरुख के साथ उनकी एक नहीं बल्कि दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रहीं. साल की शुरुआत में पठान से लेकर साल के पूरे होने तक जवान में उन्होंने शानदार प्रदर्शन के साथ दो हिट फिल्में अपने नाम कर ली.
करीना कपूर: प्यारी 'बेबो' लंबे समय से थ्रिलर/मिस्ट्री जोनर में काम करना चाहती थीं और उन्हें सुजॉय घोष की फिल्म में परफेक्शन के साथ काम किया. इसमें उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया कि वह शानदार प्रदर्शन देने में माहिर हैं. ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म में करीना ने अपने दम पर लोगों को लुभाया और शानदार व्यूज पाए और तारीफ पाई.
रानी मुखर्जी: रानी इस साल एक दिल दहला देने वाली कहानी के साथ बड़े पर्दे पर लौटीं और वह इसमें काफी सफल रहीं. रानी को स्क्रीन पर देखना हमेशा आनंददायक रहा है और वह हमेशा अपने अभिनय में जादू लाती हैं. मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में उनके अभिनय को सभी ने सराहा.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.