
2022 में Nawazuddin Siddiqui की 5 फिल्में और 5 जॉनर, फैंस के लिए है सरप्राइज पैकेज
AajTak
हम सभी जानते हैं कि नवाजुद्दीन ने हमेशा अपने हर किरदार में एक छाप छोड़ी है. संक्षेप में कहें तो वह पूरी तरह से किरदार को अपना बना लेते हैं. चाहे कोई भी जॉनर हो, उनका चार्म उन्हें बाकी सभी से अलग बनाता है. साल 2022 में नवाज फैंस के लिए खास सरप्राइज लेकर आ रहे हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरह बहुत कम दिग्गजों का सफर प्रभावशाली रहा है. जब अभिनय की बात आती है तो नवाजुद्दीन वास्तव में प्रस्तुत किए गए किसी भी करैक्टर में ढलने के अपने स्पेशल स्किल के साथ बहुमुखी प्रतिभा का एक नया बेंचमार्क स्थापित करते आये हैं. हम सभी जानते हैं कि नवाजुद्दीन ने हमेशा अपने हर किरदार में एक छाप छोड़ी है. संक्षेप में कहें तो वह पूरी तरह से किरदार को अपना बना लेते हैं. चाहे कोई भी जॉनर हो, उनका चार्म उन्हें बाकी सभी से अलग बनाता है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.