2000 साल की लड़की... लाल थे बाल, अब खुले हैरान करने वाले राज, वैज्ञानिकों के उड़े होश
AajTak
ये शव करीब 2000 साल पुरानी लड़की का है, जिसकी मौत बेहद भयानक तरीके से हुई थी. उसके अवशेष 1897 में मिले थे. लड़की के लाल रंग के बाल थे.
एक 2000 साल पुरानी लड़की से जुड़े हैरान कर देने वाले राज खुले हैं. उसके बाल लाल रंग के थे. अवशेष मिलने से भी 100 साल से अधिक वक्त पहले उसकी मौत कैसे हुई थी, ये जानने के लिए वैज्ञानिक आज भी कोशिश कर रहे हैं. साल 1897 के मई महीने में नीदरलैंड में दो मजदूर खुदाई कर रहे थे, तभी उन्हें इस लड़की का शव मिला. जो काफी बेहतर हालत में था. हालांकि शव सिकुड़ा हुआ था और उसके लाल रंग के बाल भी थे.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों का मानना है कि मौत के वक्त इस लड़की की उम्र 16 साल थी. जो 54 B.C. से 128 A.D के बीच हुई होगी. ऐसा संभव है कि उसकी मौत भयानक तरीके से हुई हो. लड़की की गर्दन पर रस्सी का फंदा बंधा हुआ था और ऐसा लग रहा था कि उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया गया था. उसके आधे बाल भी कटे हुए थे और दांत गायब थे. वैगनिंगेन यूनिवर्सिटी के डॉ. रॉय वैन बीक ने कहा, 'दो थियोरी बताई गई हैं.' पहली ये कहती है कि, इस मौत में वो लोग शामिल हैं जो परंपरागत नियमों के अनुसार नहीं रह रहे थे. हो सकता है कि इस तरह के शव उनके हों, जो व्यभिचार के दोषी पाए गए हों.
यह भी पढ़ें- गजब! वैज्ञानिक ने खुद की अपनी ब्रेन सर्जरी, घर बैठे पूरा किया प्रोसेस, बताया क्या था मकसद
करीब साढ़े चार फीट थी लंबाई
दूसरी थियोरी ये है कि किसी बड़ी शक्ति के लिए लड़की की बलि दी गई हो. शोध से पता चला है कि वो रीढ़ की हड्डी के रोग से ग्रसित थी. उसकी लंबाई लगभग साढ़े चार फीट थी. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह बेहोशी की हालत में मर गई होगी, क्योंकि उसके हाथों पर ऐसे निशान नहीं मिले हैं, जिनसे पता चले कि उसने अपना बचाव करने की कोशिश की थी.
दलदल वाले पानी में टैनिक एसिड के कारण लड़की की त्वचा और बाकी चीजें अच्छी तरह संरक्षित मिली हैं. खोज के बाद, इस लड़की के शव को एग्जीबिशन के लिए रखा गया और 1992 तक अवशेषों पर कोई शोध नहीं किया गया था.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.