
'20 हजार दो, एकदम बैंक जैसी वेबसाइट बना दूंगा...', Scammer से डील करने लगा शख्स
AajTak
कई बार लोगों को लूटने वाले साइबर स्कैमर्स का पाला ऐसे किसी खिलाड़ी से पड़ जाता है कि उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. हाल में लूट की कोशिश करते एक स्कैमर के साथ ऐसा ही कुछ हुआ.
साइबर ठगी की बात करें तो ये इतना आम होता जा रहा है कि एक गलती से पूरा बैंक खाता खाली हो सकता है. स्कैमर्स भी लूट के लिए रोजाना नए- नए तरीके आजमाने लगे हैं जिन्हें तुरंत समझ पाना आसान नहीं होता और इंसान इसका शिकार होकर भारी नुकसान का सामना करता है. लेकिन कई बार इन स्कैमर्स का पाला भी ऐसे किसी खिलाड़ी से पड़ जाता है कि उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. हाल में लूट की कोशिश करते एक स्कैमर के साथ ऐसा ही कुछ हुआ.
मामला तब सामने आया जब एक एक्स यूजर @GauravSharan09 ने स्कैमर के साथ चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें उनके पास मैसेज आया है कि- 'आपका एचडीएफसी अकाउंट डिसेबल कर दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक कर अपना पैन नंबर अपडेट करें.'
इधर से शख्स ने रिप्लाई किया- 'ओके भैय्या'. इसके बाद स्कैमर को यकीन हो जाता है कि ये बंदा फंस गया है और वहां से वह रिप्लाई करता है- 'अब ये लिंक खोलकर पैन नंबर डालिए.'इसके बाद गौरव रिप्लाई करते हैं - 'आसानी से समझ आ रहा है कि ये एक स्कैमिंग वेबसाइट है. मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं और इस पेज को रिडिजाइन करने में तुम्हारी मदद कर सकता हूं.'
इसपर उधर से जवाब आता है- 'क्या सचमुच?' फिर गौरव जवाब देते हैं- '20 हजार रुपये लगेंगे, बिलकुल एचडीएफसी की वेबसाइट की तरह बना दूंगा.' स्कैमर का रिप्लाई आता है- 'ओके मुझे व्हाट्सएप पर इसका एक एग्जामपल भेज दो.' स्कीनशॉट्स के कैप्शन में गौरव ने मजे लेते हुए लिखा है- 'सबक- कभी किसी डेवलपर से पंगा मत लेना.' सोशल मीडिया पर ये पोस्ट देखकर लोग हैरान रह गए. कई लोग यह जानने के लिए बेचैन थे कि आगे क्या हुआ। कुछ यूजर्स ने मजाक में पूछा कि क्या स्कैमर ने 20 हजार दिए? एक यूजर ने लिखा, 'आपने फोटो में उसका फोन नंबर क्यों छुपाया? एक स्कैमर की प्राइवेसी?' एक अन्य ने मजे लेते हुए कहा- 'भाई अपने जीवन में कभी भी बेरोजगार नहीं रहेगा.'एक ने कहा, 'स्कैमर की मासूमियत के साथ खिलवाड़! यह सही नहीं है।' एक यूजर ने कहा,'20 हजार लो और गायब हो जाओ #ScamTheScammer.'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!