2 सेकेंड में 100 की रफ्तार! लॉन्च हुई Tesla की Fastest इलेक्ट्रिक कार
AajTak
Tesla की सबसे तेज कार से पर्दा उठा चुका है. कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत बहुत तेजी से 60 मील प्रति घंटा (लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार पकड़ना है. जानें इसके और फीचर्स...
Tesla के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी की सबसे तेज कार से पर्दा उठा दिया है. ये कार आपके पलक झपकते ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. ये कंपनी की तब की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार है. जानें इसके फीचर्स... Tesla ने अपनी सबसे तेज कार Model S Plaid को कैलिफोनिर्या स्थित फ्रेमोंट फैक्टरी में गुरुवार को लॉन्च किया. कंपनी ने खरीदारों के लिए यहां एक इवेंट आयोजित किया था. Model S-Plaid सिर्फ 2 सेकेंड में 60 मील प्रति घंटा (लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार पकड़ सकती है. वैसे इसका माइलेज भी कुछ कम नहीं है. इस कार की एक और खासियत इसकी टॉप स्पीड है. Model S Plaid 200 मील प्रति घंटा (यानी 322 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.