
2 साल की हुई विराट कोहली-अनुष्का की बेटी, शेयर की Unseen फोटो, वामिका ने किया मां को Kiss
AajTak
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका 2 साल की हो गई है. अनुष्का शर्मा को सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं. तृप्ति डिमरी, नीति मोहन, गौहर खान समेत सेलेब्स ने वामिका को 2 साल की पूरे होने पर ढेर सारा प्यार दिया है. वामिका संग ये अनसीन फोटो शेयर कर अनुष्का ने फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की क्यूट बेटी वामिका 2 साल की हो गई है. इस खास दिन पर अनुष्का ने इंस्टा पर वामिका की बेहद क्यूट फोटो शेयर की है. तस्वीर में वामिका का चेहरा नहीं दिख रहा है. वामिका अपनी मां को Kiss करती नजर आ रही है. वामिका और अनुष्का की ये खूबसूरत फोटो वायरल हो रही है.
अनुष्का की फोटो वायरल इस प्यार भरी तस्वीर को शेयर करने के बाद से अनुष्का शर्मा को सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. तृप्ति डिमरी, नीति मोहन, गौहर खान समेत सेलेब्स ने वामिका को 2 साल की पूरे होने पर ढेर सारा प्यार दिया है. वामिका संग ये अनसीन फोटो शेयर कर अनुष्का ने फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है. ये तस्वीर बताती है मां-बेटी के बीच का इनका रिश्ता कितना खूबसूरत है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 2017 में हुई थी. कपल ने 2021 में बेटी का वेलकम किया था.
बेटी को मीडिया से दूर रखता है कपल
अनुष्का और विराट कोहली के लिए बेटी वामिका उनकी दुनिया है. कपल अपनी बेटी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना चाहता है. विराट और अनुष्का ने आज तक वामिका का चेहरा रिवील नहीं किया है. सोशल मीडिया पर वे वामिका की शेयर की जाने वाली तस्वीरों में चेहरा नहीं दिखाते हैं. कई दफा जब पैपराजी सोशल मीडिया पर वामिका का फेस रिवील करते हैं तो विराट-अनुष्का उन्हें फटकार लगाने में देर नहीं करते. इसलिए अब पैपराजी और सोशल मीडिया फैनक्लब कपल की प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं करता. विराट की बेटी उनकी तरह क्यूट दिखती हैं. लिटिल स्टारकिड्स में विराट की बेटी सबसे ज्यादा पॉपुलर है.
अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस काफी समय से फिल्मों से गायब हैं. बहुत जल्द अनुष्का स्पोर्ट्स ड्रामा से कमबैक करने वाली है. उनकी फिल्म चकदा एक्सप्रेस को लेकर जबरदस्त बज है. फिल्म से अनुष्का का लुक रिवील हो चुका है. क्रिकेटर के रोल में अनुष्का जंच रही है. अब फिल्म रिलीज होने के बाद मालूम पड़ेगा कि उनकी वापसी बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग लाती है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.