
2 महीने में तोंद घटाकर मस्कुलर बन गए Aditya Narayan, विक्रांत बोले- हलवाई से जलवाई बन गए
Zee News
इस फोटो में आदित्य नारायण (Aditya Narayan) मस्कुलर अंदाज में नजर आ रहे हैं और उन्होंने काफी जल्दी अपना पेट भी कम कर लिया है.
नई दिल्ली: लोकप्रिय सिंगर और 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने फैंस को गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है. उन्होंने अपनी जो हालिया तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की उसे देखकर फैंस दंग ही रह गए हैं. इस फोटो में आदित्य नारायण (Aditya Narayan) मस्कुलर अंदाज में नजर आ रहे हैं और उन्होंने काफी जल्दी अपना पेट भी कम कर लिया है. आदित्य का मस्कुलर ट्रांसफॉर्मेशन इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य (Aditya Narayan) ने लिखा- आपकी जगह मेरे दिल में है. बता दें कि आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को 2 महीने पहले कोविड हुआ था. इस दौरान उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें न सिर्फ वह काफी उदास नजर आ रहे थे बल्कि उनकी फिजीक भी बहुत अनफिट लग रही थी. फोटो में आदित्य नारायण (Aditya Narayan) तोंद के साथ नजर आए.More Related News