
2 करोड़ रुपये लेकर महिला ने सगाई तोड़ी, युवक ने उठाया ये कदम
AajTak
एक महिला ने मंगेतर से करीब 2 करोड़ रुपये से ज्यादा लिए और फिर शादी नहीं करने का फैसला किया. महिला ने रुपये वापस करने से भी इनकार कर दिया. दोनों ने शादी से पहले एग्रीमेंट पर साइन किए थे, जिसमें महिला की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही गई थी, इसीलिए युवक ने पैसे दिए थे.
एक महिला ने शादी का वादा किया. फिर कपल की सगाई हो गई. इसके बाद, होने वाले पति से महिला ने करीब 2 करोड़ रुपये लिए. क्योंकि कपल ने शादी से पहले एक एग्रीमेंट साइन किया था जिसके अनुसार, होने वाले पति को बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे देने थे. हालांकि बाद में महिला ने शादी तोड़ दी और पैसे लौटाने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया. अब कोर्ट ने महिला को पैसे लौटाने का आदेश दिया है.
ये मामला चीन के शंघाई शहर का है. यहां लियु नाम की महिला ने झांग नाम के शख्स से शादी करने का वादा किया था. दोनों का रिश्ता साल 2015 में शुरू हुआ था. इसके दो साल बाद इन्होंने प्रीमैरिटल प्रॉपर्टी एग्रीमेंट पर साइन किए. यानी शादी से पहले किया जाने वाला एग्रीमेंट. इसके मुताबिक, अगर लियु झांग से शादी कर लेती है, तो झांग को लियु की बेटी की दो साल की पढ़ाई के लिए 1 मिलियन युआन (करीब 1.21 करोड़ रुपये) देने होंगे. हालांकि उसने शादी से पहले ही 1.6 मिलियन युआन (1.94 करोड़ रुपये) दे दिए थे. फिर साल 2018 में लियु ने कहा कि उसके पिता शादी के लिए नहीं मान रहे हैं.
मुकदमे के बाद शादी के लिए मानी
शादी तोड़े जाने पर झांग ने अपने पैसे वापस मांगे, तो लियु ने उन्हें देने से इनकार कर दिया. इसके बाद झांग के पास कोर्ट जाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा. उसने वैसे तो 1.94 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन उसके पास केवल 1 करोड़ रुपये दिए जाने का लिखित सबूत था. जिसके चलते कोर्ट ने लियु को 1 करोड़ रुपये ही लौटाने का आदेश दिया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लियु को जब पता चला कि उसके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है, तो वह शादी करने के लिए मान गई लेकिन इस बार झांग ने इनकार कर दिया.
जब मामले पर कोर्ट में सुनवाई हुई तो झांग सही पाया गया. इसके बाद लियु को पैसे लौटाने का आदेश दिया गया. इस मामले को लेकर चीन की सोशल मीडिया पर खूब बहस चल रही है. एक ऑनलाइन यूजर ने लिखा, 'क्या लियु ठग है?' दूसरे यूजर ने कहा, 'अगर लियु की झांग से शादी होती तो वो उसे बर्बाद कर देती.'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!