
2 और फ्लाइट्स कल अमेरिका से अमृतसर पहुंचेंगी, इलिगल इमिग्रेंट्स को लेकर आया बड़ा अपडेट
AajTak
अमेरिका से ये विशेष विमान 15 और 16 फरवरी को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. पहले विमान में 119 यात्री सवार होंगे जिनमें 67 पंजाब, 33 हरियाणा और 19 गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से हैं. यह विमान शनिवार को रात 10 बजकर पांच मिनट पर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.
अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर दो विशेष विमान बैक टू बैक भारत आ रहे हैं. पहला विमान 15 फरवरी जबकि दूसरा 16 फरवरी को भारत पहुंच रहा है.
ये विशेष विमान 15 और 16 फरवरी को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. पहले विमान में 119 यात्री सवार होंगे जिनमें 67 पंजाब, 33 हरियाणा और 19 गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से हैं. यह विमान शनिवार को रात 10 बजकर पांच मिनट पर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.
वहीं, 16 फरवरी को अमेरिका से भारत आ रहा विमान भी अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इन विशेष विमानों को लेकर स्थानीय प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने व्यवस्था शुरू कर दिए हैं. इस संबंध में लिखित सूचना विदेश मंत्रालय से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दे दी गई है.
बता दें कि इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिका का मिलिट्री प्लेन 104 अवैध प्रवासियों को लेकर भारत पहुंचा था. अमेरिकी C-147 प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था अमृतसर पहुंचा था. इस प्लेन में कुल 104 भारतीय सवार थे, जिनमें 79 पुरुष और 25 महिलाएं भी थे. इन भारतीयों में से 33 लोग गुजरात से थे.
अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था. कहा गया कि ये भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे लेकिन इन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी.
किस राज्य से थे कितने लोग?

बलूचिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही देश के रूप में असफल पाकिस्तान की नाकामियों के गवाह हैं. पाकिस्तान को लेकर दोनों की एक जैसी शिकायतें हैं, जैसे-संसाधनों का शोषण, सांस्कृतिक उपेक्षा, और सैन्य दमन. बलूच आंदोलन की गति और हिंसा में वृद्धि यह दर्शाती है कि यह क्षेत्र फिलहाल पाकिस्तान के लिए एक बड़ा सुरक्षा और राजनीतिक चुनौती बना रहेगा.

अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे. यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी इस वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. मॉरीशस सरकार ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. पीएम मोदी इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय बने हैं.

भारत से हार के बाद खार खाए तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो क्वेटा के दौरे पर आने वाले होते हैं. पेड़ पर चढ़ा युवक एक मौके का इंतजार कर रहा होता है. उसके हाथ में हैंड ग्रेनेड है. वो किसी पल भी ब्लास्ट करने वाला है. इस फिदायीन के टारगेट पर हैं भुट्टो. इस लड़के का नाम था मजीद सीनियर. मजीद भुट्टो से बदला लेना चाहता था. मजीद ब्रिगेड की कहानी यहीं से शुरू होती है.

राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ की धमकियों के बीच अमेरिकी बाजार जो कुछ महीने पहले ही ऊफान पर था वो अचानक धड़ाम हो गया है. सोमवार से शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई. नेस्डैक कंपोजिट, एसएंडपी में बड़ा नुकसान देखने को मिला. टेस्ला के शेयर भी धड़ाम हो गए. इस गिरावट से अरबों का नुकसान हुआ है और इसका असर दुनिया भर की बाजार में देखने को मिला है.

9 बोगियों में करीब 500 यात्रियों को लेकर जफ़र एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी. मंगलवार सुबह गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में हथियारबंद लोगों ने इसे रोक लिया. बलूच विद्रोहियों ने टनल नंबर 8 पर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया और जफर एक्सप्रेस पर गोलीबारी की, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई.