![19 साल से टीवी पर राज कर रहे मोहित मलिक, हुई बॉलीवुड में एंट्री, होंगे कामयाब?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67862ceb83d48-mohit-malik-14224463-16x9.jpg)
19 साल से टीवी पर राज कर रहे मोहित मलिक, हुई बॉलीवुड में एंट्री, होंगे कामयाब?
AajTak
टीवी पर राज करने के बाद हैंडसम हंक एक्टर मोहित मलिक अब अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये मोहित के लिए बहुत बड़ा मौका है. फिल्मी पर्दे पर दिखने के लिए मोहित सुपर एक्साइटेड हैं.
मोहित मलिक टीवी की दुनिया के एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर अब्यूसिव हसबैंड से लेकर रोमांटिक म्यूजिशयन तक का किरदार प्ले किया है. बीते 19 सालों में मोहित ने कई अलग किरदारों से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. लेकिन अब सालों की मेहनत के बाद मोहित बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं. मोहित की नई शुरुआत से पहले आइए एक नजर उनके करियर पर डालते हैं.
बॉलीवुड में धमाका करेंगे मोहित?
टीवी पर राज करने के बाद हैंडसम हंक एक्टर मोहित मलिक अब अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये मोहित के लिए बहुत बड़ा मौका है. फिल्मी पर्दे पर दिखने के लिए मोहित सुपर एक्साइटेड हैं.
मोहित ने एक इंटरव्यू में अपने डेब्यू पर बात करते हुए कहा- मैं शोबिज में पिछले 19 सालों से काम कर रहा हूं. लेकिन शुरुआत में मेरा लक्ष्य सिर्फ पैसे कमाना और अपना घर चलाना था. इसके अलावा पहले मैं अपने एक्टिंग स्किल्स को बेहतर करना चाहता था और उसके बाद ही फिल्मों में एंट्री करना चाहता था. पिछले कुछ समय से मुझे लग रहा था कि मुझे फिल्मों में ट्राई करना चाहिए और आखिर मुझे ये मौका मिल गया है.
छोटे पर्दे से की करियर की शुरुआत
मोहित मलिक के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो सबसे पहले साल 2005 में टीवी शो 'मिली' में दिखे थे. इसके बाद मोहित 'जब लव हुआ', 'बेटियां अपनी या पराया धन', 'परी हूं मैं', 'गोदभराई', 'फुलवा' समेत कई शोज में दिखाई दिए. लेकिन उन्हें टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' से घर-घर में खास पहचान मिली.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.