
19 साल से टीवी पर राज कर रहे मोहित मलिक, हुई बॉलीवुड में एंट्री, होंगे कामयाब?
AajTak
टीवी पर राज करने के बाद हैंडसम हंक एक्टर मोहित मलिक अब अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये मोहित के लिए बहुत बड़ा मौका है. फिल्मी पर्दे पर दिखने के लिए मोहित सुपर एक्साइटेड हैं.
मोहित मलिक टीवी की दुनिया के एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर अब्यूसिव हसबैंड से लेकर रोमांटिक म्यूजिशयन तक का किरदार प्ले किया है. बीते 19 सालों में मोहित ने कई अलग किरदारों से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. लेकिन अब सालों की मेहनत के बाद मोहित बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं. मोहित की नई शुरुआत से पहले आइए एक नजर उनके करियर पर डालते हैं.
बॉलीवुड में धमाका करेंगे मोहित?
टीवी पर राज करने के बाद हैंडसम हंक एक्टर मोहित मलिक अब अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये मोहित के लिए बहुत बड़ा मौका है. फिल्मी पर्दे पर दिखने के लिए मोहित सुपर एक्साइटेड हैं.
मोहित ने एक इंटरव्यू में अपने डेब्यू पर बात करते हुए कहा- मैं शोबिज में पिछले 19 सालों से काम कर रहा हूं. लेकिन शुरुआत में मेरा लक्ष्य सिर्फ पैसे कमाना और अपना घर चलाना था. इसके अलावा पहले मैं अपने एक्टिंग स्किल्स को बेहतर करना चाहता था और उसके बाद ही फिल्मों में एंट्री करना चाहता था. पिछले कुछ समय से मुझे लग रहा था कि मुझे फिल्मों में ट्राई करना चाहिए और आखिर मुझे ये मौका मिल गया है.
छोटे पर्दे से की करियर की शुरुआत
मोहित मलिक के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो सबसे पहले साल 2005 में टीवी शो 'मिली' में दिखे थे. इसके बाद मोहित 'जब लव हुआ', 'बेटियां अपनी या पराया धन', 'परी हूं मैं', 'गोदभराई', 'फुलवा' समेत कई शोज में दिखाई दिए. लेकिन उन्हें टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' से घर-घर में खास पहचान मिली.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.