
18 घंटे बाद खत्म हुआ रणवीर का इंतजार, दीपिका बोलीं- जल्दी पास आ जाओ
AajTak
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई फोटो शेयर की. फोटो के साथ रणवीर ने कहा कि वो दीपिका के कमेंट का इन्तजार कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने भी उनकी इस खास डिमांड को अधूरा नहीं छोड़ा. उन्होंने रणवीर की पोस्ट पर कमेंट किया. और ऐसा कमेंट किया कि फैन्स को पति-पत्नी का रोमांस देखकर मजा ही आ गया!
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण फैन्स के फेवरेट सेलेब्रिटी कपल्स में से एक हैं. दोनों का साथ में नजर आना हो, वेकेशन पर जाना हो या फिर स्क्रीन पर आग लगाना... इस पावर कपल की एक-एक अदा के फैन्स दीवाने हैं. रणवीर और दीपिका दोनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से फैन्स के लिए मोमेंट्स शेयर करने में पीछे नहीं रहते.
बुधवार को रणवीर और दीपिका (Deepika Padukone) का एक सोशल मीडिया इंटरेक्शन फैन्स को बहुत पसंद आया. इंस्टाग्राम पर रणवीर की पोस्ट पर दीपिका ने जब रोमांस से भरा कमेंट किया तो ऐसा मोमेंट बन गया कि देखने वाली जनता को भी मजा आने लगा.
फ्लॉप फिल्म को हिट बताने के लिए कैसे बिकते हैं क्रिटिक्स? करण जौहर ने दिया सबूत, KRK ने खोली पोल
रणवीर ने पोस्ट की नई तस्वीर
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई फोटो शेयर की. ब्लैक एंड वाइट फोटो में रणवीर के एक चेयर पर बैठे हैं और पीछे की तरफ बहुत उत्सुकता से देख रहे हैं. इस तरह मानो किसी का इन्तजार कर रहे हों. फोटो में उनका लुक बहुत जबरदस्त लग रहा है और ब्लैक शर्ट में बाल पीछे को किए हुए वो बहुत डैशिंग लग रहे हैं. पोस्ट को फोटो के साथ जमता हुआ एक कैप्शन देते हुए रणवीर ने लिखा, "मेरी पत्नी के कमेंट का इंतजार करते हुए." उन्होंने साथ में दीपिका को टैग भी किया.
दीपिका ने किया प्यार भरा कमेंट

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.