17 साल से दिवाली वाली फिल्में नहीं कर सकीं ये कमाल, 'स्त्री 2' को मिलकर पछाड़ेंगे कार्तिक-अजय?
AajTak
'भूल भुलैया 3' हो या 'सिंघम अगेन', दोनों ही फिल्मों के मेकर्स अपनी फिल्म की डेट दोबारा बदलने के लिए इसलिए नहीं तैयार हुए क्योंकि दिवाली का छुट्टियों वाला वीकेंड, फिल्मों की तगड़ी कमाई करवाने का दम रखता है. मगर दिक्कत ये है कि ये दम पिछले 17 सालों में नजर नहीं आया है.
दिवाली आ चुकी है और इसके साथ ही बॉलीवुड की दो धमाकेदार फ़िल्में 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' भी थिएटर्स में पहुंच चुकी हैं. 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं और उनके साथ ऑरिजिनल मंजुलिका यानि विद्या बालन लौट रही हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आने वाली हैं.
दूसरी तरफ, 'सिंघम अगेन' की कास्ट में तो जैसे आधा बॉलीवुड ही भरा पड़ा है. अजय देवगन स्टारर फिल्म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर पॉपुलर बॉलीवुड नाम बड़े किरदार निभा रहे हैं. इनके अलावा अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे स्टार्स 'सिंघम अगेन' में कैमियो करने वाले हैं.
'सिंघम अगेन' पहले स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली थी, मगर शूट में देरी की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट बदली गई और ये पहले से दिवाली पर आ रही 'भूल भुलैया 3' के सामने आ गई. ट्रेड एक्सपर्ट्स से लेकर इंडस्ट्री का भला सोचने वाले तमाम लोगों का मानना है कि वैसे तो दो इतनी बड़ी फिल्मों को एक साथ रिलीज नहीं होना चाहिए था. लेकिन अब जब क्लैश हो ही रहा है तो अजय और कार्तिक दोनों की फिल्मों के लिए एक बड़ा चैलेंज भी बॉक्स ऑफिस पर इंतजार कर रहा है.
दिवाली हिट्स नहीं बन पातीं साल की टॉप फिल्में 'भूल भुलैया 3' हो या 'सिंघम अगेन', दोनों ही फिल्मों के मेकर्स अपनी फिल्म की डेट दोबारा बदलने के लिए इसलिए नहीं तैयार हुए क्योंकि दिवाली का छुट्टियों वाला वीकेंड, फिल्मों की तगड़ी कमाई करवाने का दम रखता है. मगर दिक्कत ये है कि ये दम पिछले 17 सालों में नजर नहीं आया है.
किसी भी फिल्म की कमाई धमाकेदार हुई है, इसका सबसे मजबूत पैमाना ये है कि वो साल भर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म हो. ऐसे में छुट्टियों वाले वीकेंड का रोल बहुत बड़ा हो जाता है. मगर एक रिकॉर्ड ये भी है कि पिछले 17 सालों में दिवाली पर रिलीज हुई एक भी फिल्म, उस साल की सबसे बड़ी फिल्म नहीं बन सकी है.
1990 के बाद से देखें तो 1995 में दिवाली के मौके पर आई शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ब्लॉकबस्टर रही थी. ये 1995 की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी. इसके ठीक अगले ही साल, 1996 में दिवाली पर आई आमिर खान की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' भी उस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. लेकिन 1997 में दिवाली पर आई 'दिल तो पागल है' ये कमाल नहीं कर पाई. लेकिन फिर लगातार दो साल दो फिल्मों ने ये कमाल दोहराया. 1998 में शाहरुख की 'कुछ कुछ होता है' और 1999 में सलमान खान की 'हम साथ-साथ हैं' अपने-अपने साल की सबसे बड़ी फिल्में रहीं.