17 साल का पायलट! खुद फ्लाइट उड़ाकर कर ली 52 देशों की यात्रा
AajTak
जिस उम्र में बच्चे मौज मस्ती कर रहे होते हैं, उस उम्र में ब्रिटेन के लड़के ने 52 देशों की यात्रा कर ली है. मैक रदरफोर्ड ने खुद प्लेन उड़ाकर दुनिया घूमी. इसके साथ ही प्रतिष्टित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
मैक रदरफोर्ड ने 17 साल 64 दिन की कम उम्र में अनोखा कारनामा अपने नाम किया, उन्होंने खुद प्लेन उड़ाया और 5 महीनों में 52 देशों की यात्रा की. इस तरह वह सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले व्यक्ति बन गए. मैक ने 5 महीनों के अंदर पूरी दुनिया की परिक्रमा भी की. इस तरह उनका नाम अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है.
उनकी बहन जारा भी अकेले ही प्लेन से पूरी दुनिया की परिक्राम कर चुकी हैं, वह ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं. मैक ने पुरुष श्रेणी में यह खिताब अपने नाम किया है. मैक से पहले यह रिकॉर्ड ब्रिटिश पायलट ट्रेविस लडलो के नाम था. उन्होंने 18 साल 150 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था.
मैक का निकनेम मैस सोलो है. उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था. लेकिन उनका पालन पोषण बेल्जियम में हुआ. मैक ने अपनी अनूठी सोलो विमान यात्रा की शुरुआत इस साल 23 मार्च को बुल्गारिया की राजधानी सोफिया से शुरू की थी. 24 अगस्त 2022 को पूरी दुनिया का चक्कर काटकर सोफिया ही वह वापस लौटे.
खास बात यह है कि मार्क ने अपना 17वां जन्मदिन भी प्लेन के अंदर बनाया, इस तरह उन्होंने अपने नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किए. मार्क ने अपनी यात्रा के दौरान छोटे साइज का सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट उड़ाया.
वैसे मार्क की बड़ी बहन जारा ने इसी साल की शुरुआत में जनवरी में अपनी सोलो प्लेन यात्रा कंपलीट की थी. जारा ने यह उपलब्धि 19 साल और 199 दिनों में हासिल की. उन्होंने ही मार्क को रूट के बारे में गाइड किया था.
अपनी इस यात्रा के दौरान मार्क की कई तरह की दुरुह परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा. उन्हें मौसम खराब मिला, कई जगह न चाहकर भी विमान की लैंडिंग करवानी पड़ी.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.