
17 की उम्र में शादी, बच्चा और फिर तलाक, पूर्व Pak PM को भेजा था शादी का प्रपोजल, जानें कौन हैं Qandeel Baloch?
AajTak
कंदील को पढ़ने-लिखने का शौक था, साथ ही एक्टिंग और गाने में भी कंदील का मन लगता था. साल 2008 में 17 साल की उम्र में कंदील बलोच की शादी एक स्थानीय युवक आशिक हुसैन से करा दी गई. शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ. लेकिन कंदील और आशिक की शादी चल नहीं पाई.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.