
17 की उम्र में रखा मॉडलिंग की दुनिया में कदम, करण जौहर करने वाले थे लॉन्च, पर बनकर रह गए ओटीटी प्लेटफॉर्म का चेहरा
AajTak
छोटे- मोटे सपोर्टिंग रोल करके करियर में आगे बढ़ गए, पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इनका खूब दबदबा देखने को मिला है. कियारा आडवामी के साथ गुरफतेह सिंह पिरजादा ने 'गिल्टी' फिल्म से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. अपने चार्मिंग लुक्ल और डैशिंग बॉडी के दम पर फीमेल फैन्स के बीच इन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.