15 साल की एक लड़की की डायरी ने पूरी दुनिया में मचा दिया था तहलका, जानिए मौत से पहले क्या लिखा
Zee News
डायरी में लिखी ये बातें हमेशा के लिए अमर जरूर हो गईं, लेकिन अपनी बातों का असर देखने के लिए एनी जिंदा नहीं थीं.
नई दिल्लीः Happy Birthday Anee Frank: 'मैं परेशानियों के बारे में कभी नहीं सोचती , बल्कि उन अच्छे पलों को याद करती हूं जो अब भी बाकी हैं.' ये पंक्तियां एक 15 साल की लड़की की डायरी में लिखी मिली थीं. एक 15 साल की लड़की जिसने दुनिया को जीने का नया तरीका सिखाया. उसने दर्द में भी मुस्कराने की सीख पूरी दुनिया को दी.More Related News