15 सालों तक बार-बार प्रेग्नेंट हुई महिला, दो बार दिया जुड़वां बच्चों को जन्म
AajTak
स्कॉटलैंड की बेन सुलिवेन ने अपने पहले बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद प्रेग्नेंट हो गई और फिर लगभग 15 सालों तक बार- बार ऐसा ही होता गया. बेन ने एक वीडियो में बताया कि 12 बच्चों की मां हैं, जिनमें से 4 बच्चे तो जुड़वा ही हैं. ये भी गजब इत्तेफाक है कि इस चारों के जन्मदिन 25 जनवरी को आते हैं.
गर्भवती होना, मां बनना किसी भी औरत और उसके परिवार के लिए सबसे खूबसूरत पल होता है. कहते हैं कि 9 महीनों का सफर बहुत प्यारा होता है और इसे इंज्वाय करना चाहिए. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि स्कॉटलैंड की एक महिला 15 सालों से अलग- अलग प्रेग्नेंसी इंज्वाय कर रही है. दरअसल, वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद प्रेग्नेंट हो गई और फिर लगभग 15 सालों तक बार- बार ऐसा ही होता गया. हालांकि कई बार प्रेग्नेंसी के बीच कुछ माह का गैप रहा. फिलहाल बेन सुलिवेन 12 बच्चों की मां हैं, जिनमें से 4 बच्चे तो जुड़वा ही हैं. ये भी गजब इत्तेफाक है कि इस चारों के जन्मदिन 25 जनवरी को आते हैं.
बेन और उनके पति जो के 12 बच्चों उम्र की बात करें तो एलिजाबेथ- 17, ओलिविया-16, नूह-13, इवांगेलिन- 11, टोबियास- 9, एग्नेस- 5, और जोसेफ- 4, जुड़वा बच्चों के दो जोड़े, शार्लोट और इसाबेल, 14, और लिआ और एरिन-6, और 8 माह का बेबी फ्लो.
कमाल की बात यह है कि इतना बड़ा परिवार केवल 4 कमरों के घर में रहता है और यूट्यूब और टिकटॉक पर अपना डेली व्लॉग भी शेयर करता है. टिकटॉक पर @the.sullivan.fam अकॉउंट से परिवार ने हाल में जो वीडियो शेयर किया उसे देखकर सभी हैरान रह गए. दरअसल, इसमें 44 साल की बेन ने 2004- 2005 से शुरू हुई अपने पहली प्रेग्नेंसी से लेकर लगभग हर साल लगातार प्रेग्नेंट होने की जर्नी साझा की. लोग इसपर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ये बेन की सेहत के साथ खिलवाड़ तो वहीं कुछ लोग परिवार के हर साल बढ़ते खर्च पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं कई लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि इस कपल को कितनी फुर्सत है. फिलहाल महिला की प्रेग्नेंसी जर्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.