15 मई को WhatsApp पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं किया तो क्या होगा? कंपनी का जवाब
AajTak
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के लिए 15 तक का समय है. लेकिन अगर 15 को आप ऐक्सेप्ट नहीं भी करेंगे तो अकाउंट बंद नहीं होगा. लेकिन आगे चल कर बंद हो जाएगा.
WhatsApp की विवादित प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से लागू हो रही है. कंपनी ने अपने यूजर्स को बताना शुरू कर दिया है. यूजर्स को ये पॉलिसी पढ़ने और रिव्यू करने को कहा जा रहा है. अब लोगों के बीच ये कन्फ्यूजन है कि अगर 15 मई को नई पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं करते हैं तो क्या होगा? क्या अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा या फिर मैसेज बेज या रिसीव नहीं कर सकेंगे. इसी बीच WhatsApp का स्टेटमेंट भी आ गया है. कंपनी ने कहा है कि पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं भी किया तो WhatsApp का अकाउंट डिलीट नहीं होगा. कंपनी ने ये भी कहा है कि जो फीचर्स पहले से काम कर रहे हैं वो भी वैसे ही काम करते रहेंगे. लेकिन कुछ समय तक के लिए ही.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.