
140…150...160 kmph रफ्तार देश की! 'वंदे भारत' का ये VIDEO देख कहेंगे- जय हिंद
AajTak
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन में कुछ यात्री सवार हैं. वे मोबाइल ऐप के जरिए ट्रेन की स्पीड को ट्रैक कर रहे हैं. स्पीड 132 किमी/घंटे से शुरू होती है और 160 किमी/घंटे तक जाती है. जैसे-जैसे ट्रेन की रफ्तार बढ़ती है, वैसे-वैसे यात्रियों का उत्साह बढ़ता जाता है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने देश में निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की रफ्तार की झलक दिखाई. ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पटरी पर दौड़ रही है. वीडियो को ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने रिकॉर्ड किया. वे चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, देशभर में वंदे भारत ट्रेन का नेटवर्क बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है. यह ट्रेन अपनी रफ्तार, सुख-सुविधाओं और आरामदायक सफर के लिए जानी जाती है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया. इसे अब तक 4 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
'वंदे भारत... रफ्तार देश की'
अश्विनी वैष्णव ने जो वीडियो शेयर किया है उसके कैप्शन में लिखा है- '140… 145… 150... 160 किलोमीटर प्रति घंटा. रफ्तार देश की. हमारी Vande Bharat.'
140…145…150...160 kmph रफ्तार देश की!! हमारी #VandeBharat pic.twitter.com/FNBGlEtxxj
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन में कुछ यात्री सवार हैं. वे मोबाइल ऐप के जरिए ट्रेन की स्पीड को ट्रैक कर रहे हैं. स्पीड 132 किमी/घंटे से शुरू होती है और 160 किमी/घंटे तक जाती है. जैसे-जैसे ट्रेन की रफ्तार बढ़ती है, वैसे-वैसे यात्रियों का उत्साह बढ़ता जाता है. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सैकड़ों यूजर्स ने रिएक्ट किया. किसी ने रेलवे की तारीफ की तो किसी ने ट्रेनों की लेट-लतीफी का मुद्दा उठाया.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!