
14 साल से इंडस्ट्री में यश-रणबीर कपूर, 'रॉकी' को KGF ने बनाया पैन इंडिया स्टार, 'शमशेरा' की कब बदलेगी किस्मत?
AajTak
रणबीर-यश की 14 सालों की जर्नी अद्भुत रही है. दोनों ने करियर में उतार चढ़ाव देखे. हिट फ्लॉप देखीं. फर्क बस एक है कि KGF 2 ने यश को पैन इंडिया स्टार बना दिया. एक नजर डालते हैं यश और रणबीर कपूर के करियर की सक्सेस पर.
कन्नड़ सुपरस्टार यश को इंडस्ट्री में 14 साल हो गए हैं. यश आज अपने करियर के उस मुकाम पर हैं जिसका सपना हर एक्टर देखता है. यश की कन्नड़ स्टार से पैन इंडिया स्टार बनने की जर्नी किसी को भी इंस्पायर करेगी. ये तो रही बात यश की. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर को भी इंडस्ट्री में 14 साल पूरे हो गए हैं.
2007 में शुरू की रणबीर-यश ने जर्नी
दोनों स्टार्स ने 2007 में अपनी जर्नी शुरू की थी. यश और रणबीर दोनों की 14 सालों की जर्नी अद्भुत रही है. दोनों ने करियर में उतार चढ़ाव देखे. हिट फ्लॉप देखीं. दोनों अपनी इंडस्ट्री के स्टार हैं. फर्क बस एक है कि KGF 2 ने यश को पैन इंडिया स्टार बना दिया. वहीं हमारे रणबीर कपूर अभी ये माइलस्टोन हासिल नहीं कर पाए हैं.
रणबीर कब बनेंगे पैन इंडिया स्टार?
रणबीर कपूर ने फिल्म सांवरिया से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी शुरुआत चाहे फ्लॉप रही मगर वो पहली फिल्म से ये बताने में कामयाब रहे कि एक्टिंग उनके जीन्स में है. रणबीर की हिट फिल्मों में राजनीति, रॉकस्टार, बर्फी, ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल, संजू शामिल हैं. उनकी शमशेरा, ब्रह्मास्त्र, एनिमल पाइपलाइन में हैं. रणबीर की फिल्मोग्राफी देख मालूम पड़ता है कि उन्होंने वैरायटी रोल्स ट्राई किए हैं.
14 साल के करियर में रणबीर ने 21 फिल्में की हैं, जिनमें 4 अभी रिलीज नहीं हुई हैं, 8 हिट रहीं और 9 फ्लॉप. रणबीर की मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा उनके करियर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है. क्या पता इन फिल्मों के जरिए रणबीर को पैन इंडिया स्टार बनने का मौका मिले.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.