![12 बार UPSC फेल हैं ये शख्स, फिर भी क्यों हो रही चर्चा?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/17/2790296-upsc-1.png?im=FitAndFill=(600,315))
12 बार UPSC फेल हैं ये शख्स, फिर भी क्यों हो रही चर्चा?
Zee News
UPSC CSE Final Result 2023: UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में पास न होने वाले महाराष्ट्र के अमरवती के रहने वाले एस्पिरेंट कुणाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट शेयर किया.
नई दिल्ली: बीते मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को UPSC सिविस सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ. रिजल्ट को लेकर आयोग ने 1016 चयनित केंडिडेट्स की लिस्ट जारी की. देशभर में इस परीक्षा को टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव खूब सुर्खियों में हैं. इसके अलावा टॉप 10 और टॉप 5 में भी अपनी जगह बनाने वाले केंडिडेट्स भी खूब चर्चाओं में हैं. वहीं अब इन सब के बीच UPSC की परीक्षा पास न करने वाले एस्पिरेंट कुणाल आर विरुलकर की भी खूब चर्चा हो रही है. 12 attempt 7 main 5 interview
NO SELECTION.
More Related News