12 घंटे शूट-21 लाख रुपये हैं बकाया, पलक के आरोप से दुखी प्रोड्यूसर असित मोदी, लेंगे लीगल एक्शन
AajTak
पलक के गंभीर आरोपों पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि हर आर्टिस्ट को वक्त पर उनकी सैलरी दी जाती है, ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इतना ही नहीं असित के मुताबिक सेट पर काम करने वाले हर वर्कर को बराबर छुट्टी भी मिलती है.
लंबे अरसे से टीवी की दुनिया में टीआरपी का बेताज बादशाह माना जानेवाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ समय से लगातार कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में है. हाल ही में शो में सोनू का किरदार निभा रही पलक सिंधवानी ने शो के मेकर्स पर मेंटल हैरेसमेंट और पेमेंट ना करने का आरोप लगाया था.
पलक के इन आरोपों पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि हर आर्टिस्ट को वक्त पर उनकी सैलरी दी जाती है, ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इतना ही नहीं असित के मुताबिक सेट पर काम करने वाले हर वर्कर को बराबर छुट्टी भी मिलती है. असित ने कहा कि पलक उनकी बेटी जैसी है, उनके लगाए आरोपों से वो बेहद दुखी हुए. बावजूद इसके वो एक्ट्रेस के खिलाफ नहीं हैं.
पलक के शो छोड़ने पर हुआ दुख
असित बोले- जब भी कोई एक्टर मेरा शो छोड़ता है तो मैं भावुक हो जाता हूं. क्योंकि मैं उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं. पलक के जाने से मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं उसे अपनी बेटी की तरह मानता हूं और हमेशा उसका ख्याल रखता हूं. तारक का हिस्सा रहे और मेरे साथ काम करने वाले सभी एक्टर मेरे लिए खास हैं. अगर कोई मेरे खिलाफ बोलता भी है तो मैं उसके खिलाफ नहीं बोलता. मेरा लक्ष्य एक ऐसा शो बनाना है जो सकारात्मकता और खुशी फैलाए, इसलिए मैं खुद को दुख या शिकायतों से दूर नहीं रख सकता.
गलत हैं पलक के आरोप
असित का मानना है कि ये आरोप बहुत ही गलत हैं और इस तरह से शो की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश करना भी सही नहीं है. असित बोले- अगर लोग जाने से पहले अपनी चिंताएं शेयर करते, तो मैं समझ सकता था. हमारे साथ काम करने वाले हर कलाकार को समय पर भुगतान किया गया है. कुछ एक्टर्स 16 साल से हमारे साथ हैं, और उन्हें कभी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...