
11 साल से बेरोजगार है Aamir Khan की 'भाभी', ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद दवाई के लिए भी नहीं बचे पैसे
Zee News
लगान फिल्म की एक्ट्रेस परवीना बानो (Parveena Bano) ने फिल्म में केसरिया की भूमिका निभाई थी. आज अभिनेत्री बुरी तरह आर्थिक तंगी की शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने दिल का दर्द बयां किया है, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गई हैं.
नई दिल्ली: फिल्मों में अक्सर लीड रोल निभाने वाले कलाकारों को तो आगे चलकर काम मिलता जाता है, लेकिन सह कलाकारों को अपनी पहचान बनाने में काफी समय और स्ट्रगल लगता है. कई एक्टर्स तो भीड़ में इस तरह गुम हो जाते हैं कि उनकी गैर मौजूदगी से लोगों को फर्क तक नहीं पड़ता. ऐसा ही कुछ हुआ है आमिर खान की फिल्म 'लगान' में केसरिया का रोल निभाने वाली परवीना बानो (Parveena Bano) के साथ.
बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'लगान' में केसरिया का किरदार निभाने वाली परवीना बानो (Parveena Bano) को 2011 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके बाद परवीना की तबीयत बिगड़ती गई और इलाज के चलते उनकी सेविंग्स भी खत्म हो गई है. परवीना ने कहा कि मैं घर पर अपनी बेटी और छोटी बहनों के साथ रहती हूं. पति से अलग होने के बाद घर पर कमाने वाली मैं अकेली महिला थी. मैं छोटा-मोटा रोल कर पैसे कमाती थी और अपने घर का खर्च चलाती थी.