11 लाख की कार, रिपेयरिंग का बिल आया 22 लाख रुपये, वाहन मालिक हैरान!
AajTak
दरअसल, कुछ दिन पहले बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश हुई थी. जिसमें एक शख्स की Volkswagen Polo Hatchback कार को नुकसान पहुंचा था. ऐसे में उसने रिपेयरिंग के लिए अपनी इस कार को रिपेयरिंग सेंटर भेज दिया. लेकिन 20 दिन बाद जो बिल आया, उसे देखकर उसके होश उड़ गए. शख्स ने कंपनी से इसकी शिकायत की.
एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई अजीबोगरीब घटना का जिक्र किया. जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. शख्स ने बताया कि उसे कार रिपेयरिंग का बिल 22 लाख रुपये आया है. जबकि कार की असल कीमत 11 लाख रुपये ही थी. हालांकि, बाद में कंपनी ने मामले का संज्ञान लिया और शख्स को राहत दी.
बेंगलुरु के रहने वाले अनिरुद्ध गणेश नाम के शख्स ने LinkedIn पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपनी Volkswagen कार को रिपेयर होने के लिए रिपेयरिंग सेंटर भेजा था. इस कार की कीमत 11 लाख रुपये थी, लेकिन कार रिपेयरिंग सेंटर ने उन्हें 22 लाख का बिल थमा दिया.
जिसके बाद वह समझ नहीं पा रहे थे कि रिपेयरिंग का बिल चुकाया जाए या फिर अपनी कार को रिपेयरिंग सेंटर में ही छोड़ दिया जाए. LinkedIn प्रोफ़ाइल के मुताबिक, अनिरुद्ध एमेजॉन में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं.
बारिश के चलते खराब हुई थी कार
दरअसल, हाल ही में बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश हुई थी. जिसमें अनिरुद्ध गणेश की Volkswagen Polo Hatchback कार को नुकसान पहुंचा था. ऐसे में उन्होंने रिपेयरिंग के लिए अपनी इस कार को व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित Volkswagen के रिपेयरिंग सेंटर भेज दिया.
20 दिन बाद कार ठीक करने के बाद रिपेयरिंग सेंटर ने उन्हें 22 लाख रुपये का बिल थमा दिया. जिसे देखकर अनिरुद्ध के होश उड़ गए, क्योंकि उनकी कार की कीमत ही तकरीबन 11 लाख रुपये थी.
Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review: अगर आप एक प्रीमियम टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ ही ऑप्शन हैं. ऐसा ही एक ऑप्शन Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये एक प्रीमियम टैबलेट है, जो एक लाख के बजट में आता है, लेकिन सवाल है कि क्या आपको ये डिवाइस खरीदना चाहिए.
Samsung Galaxy S25 Quick Review: सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज का सबसे छोटा फोन यानी Galaxy S25 एक बेहतरीन डिवाइस है. मैं पिछले कुछ दिनों से इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर रहा हूं. इसके कॉम्पैक्ट साइज और जबरदस्त परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन शानदार है. इसमें आपको सिर्फ बेहतरीन हार्डवेयर ही नहीं बल्कि मेरी नजर में सबसे शानदार सॉफ्टवेयर भी मिलता है.
ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman बुधवार को भारत पहुंचे. इसके बाद उनकी मुलाकात भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हुई. दिल्ली में हुई मीटिंग में दोनों के बीच भारत में AI की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई. Sam Altman ने भारत और भारतीयों की तारीफ भी की. यहां किफायती AI टेक्नोलॉजी को लेकर भी चर्चा हुई.
Celebrity Trainer Yogesh Bhateja Interview: सोनू सूद के पर्सनल ट्रेनर और कंगना, कपिल शर्मा, तमन्ना भाटिया जैसे कई सेलेब्स को ट्रेनिंग देने वाले कोच योगेश भटेजा ने इंटरव्यू में वेट लॉस, डाइट और फिटनेस के बारे में काफी आसान शब्दों में समझाया. योगेश के तरीकों को कोई भी काफी आसानी से अपने रूटीन में शामिल कर सकता है और फिट हो सकता है.