11वीं के छात्र संग फरार हुई थी महिला टीचर, पुलिस ने किया अरेस्ट
AajTak
महिला अपने नाबालिग शिष्य को लेकर फरार हो गई. शिष्य के लापता होने पर उसके माता-पिता ने महिला टीचर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई.
कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जब स्कूल में छात्र-छात्राओं के अफेयर चर्चा में बन जाते हैं लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया जहां स्कूल की अध्यापिका अपने एक कारनामे को लेकर चर्चा में है. यह सब तब हुआ जब एक महिला टीचर अपने ही 11वीं के छात्र को लेकर फरार हो गई. सांकेतिक तस्वीर: Getty Images दरअसल, यह मामला हरियाणा के पानीपत का है. यहां एक महिला टीचर घर पर अकेली रहती थी. उसके यहां एक नाबालिग ट्यूशन पढ़ने के लिए आता था. इसी दौरान महिला का दिल अपने शिष्य पर ही आ गया और फिर वो हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं कर रखी थी. सांकेतिक तस्वीर: Getty Images महिला अपने नाबालिग शिष्य को लेकर फरार हो गई. शिष्य के लापता होने पर उसके माता-पिता ने महिला टीचर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी जल्द ही महिला टीचर को पकड़ा गया. सांकेतिक तस्वीर: Getty ImagesMore Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.