
10 साल से खान्स को चैलेंज कर रहे Akshay Kumar, 2022 में फिर से पलटेंगे बाजी?
AajTak
सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर पिछले 30 साल से राज कर रहे हैं. साल में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में, इन तीनों में से एक का नाम हमेशा रहता है. लेकिन अक्षय कुमार इन तीनों को सबसे ज्यादा चैलेंज करते रहे हैं. खासकर, पिछले 3 सालों में खान्स के बॉक्स ऑफिस किले में अक्षय ने लगातार सेंध लगाई है. इस साल एक बार फिर अक्षय इस किले के किंग बन सकते हैं. कैसे? आइए बताते हैं...
अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. थिएटर्स में इसके साथ ही आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा'(Laal Singh Chaddha) भी रिलीज होनी है. पिछले 30 साल में बॉक्स ऑफिस पर खान्स का एकछत्र राज रहा है और साल में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में खान्स मोस्टली टॉप 3 में रहते ही हैं. लेकिन इनकी पोजीशन को सबसे ज्यादा चैलेंज अगर किसी ने किया है तो अक्षय कुमार ने.
'खिलाड़ी' कुमार ने पिछले 10 सालों में तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें शाहरुख (Shah Rukh Khan), सलमान और आमिर (Aamir Khan) की तिकड़ी भी नहीं तोड़ पाई. 2022 के पहले हाफ में अक्षय की दो बड़ी फिल्में 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं.
इस नाकामी का असर उनके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर पड़ तो रहा ही है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि अभी उनके स्टार पावर को कमजोर मानने की गलती की जाए. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह:
2012 के टॉप बॉक्स ऑफिस स्टार
अक्षय ने 2012 में तीनों खान्स को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पीछे छोड़ा और बॉलीवुड के सबसे टॉप स्टार बने. इस साल अक्षय की 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर लगभग 413 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इनमें से तीन 'हाउसफुल 2' 'राउडी राठौर' और 'OMG- ओह माय गॉड' हिट रहीं, जबकि 'जोकर' फ्लॉप. 2012 में बॉलीवुड के दूसरे सबसे कमाऊ स्टार रहे सलमान खान (Salman Khan) की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई, अक्षय के मुकाबले 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पीछे थी.
6 साल तक टॉप 5 में जगह

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.