'10 सालों से ये झगड़े देख रहा हूं...', मां से लड़कर गए पिता के लिए बेटे ने बनाया Emotional वीडियो
AajTak
चीन के सोशल मीडिया पर एक टीनएजर बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह मां से झगड़े के बाद घर छोड़कर गए पिता से काफी कुछ कह रहा है. ये वीडियो दिल छू लेने वाला है.
परिवारों या पति पत्नी में लड़ाई झगड़े आम होते हैं लेकिन कई बार ये इतने बढ़ जाते हैं कि घर के बच्चों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे परिवारों में पले बच्चे दुखी और डिप्रेस रहने लगते हैं. कई बार ये बच्चे माता पिता के झगड़ों को सुलझाने की कोशिश भी करते हैं. हाल में चीन के सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक टीनएजर बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह मां से झगड़े के बाद घर छोड़कर गए पिता से काफी कुछ कह रहा है. पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत का 15 साल का वांग नानहाओ (Wang Nanhao) जूनियर हाई का छात्र है.
'आप लोगों के झगड़े से बुरी मेंटल हेल्थ से गुजरा'
अपने पिता के घर छोड़ने के 20 दिन बाद 27 अप्रैल को, वांग ने चीन के टिकटॉक यानी डॉयिन पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उसने अपने पिता से एक अच्छा पति बनने की अपील की. वीडियो में, वांग ने बताया कि कैसे बीते कई सालों से वह माता पिता के झगड़े के चलते बुरी मेंटल हेल्थ से गुजर रहा है . उसने इससे उबरने के तरीके सीखने के लिए मनोविज्ञान की किताबें पढ़ना शुरू कर दिया है.
'झगड़े की अगली सुबह मां की आंखें लाल होती थीं'
वीडियो में वांग ने कहा कि किताबों ने उसे सिखाया है कि एक खुशहाल परिवार का रहस्य ओपन कम्युनिकेशन है और उसके परिवार में इसी की कमी है. उसने कहा- पिछले दस सालों में,जब भी आप दोनों बहस करते थे तो आप (पापा) घर छोड़ देते थे. लेकिन अगली सुबह, रातभर रोने के चलते मेरी मां की आंखें लाल होती थीं फिर भी वह मेरे लिए नाश्ता बनाती थी. मैं कई बार उन्हें हंसाने की कोशिश करता ताकि किसी तरह घर में शांति आए. लेकिन पापा अपनी पत्नी के लिए प्यार दिखाना आपकी जिम्मेदारी है. आप कम से कम एक अच्छे पति बन सकते हैं.
'दोनों का आपसी रिश्ता प्यारा होना चाहिए'
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.